चिकित्साकर्मियों की मेहनत और कोरोना को हराने के लिए फ्रंटलाइन में खड़े वॉरियर्स की बदौलत देश में कोरोना संक्रमण पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि जुलाई और अगस्त के दौरान एक दिन में 90 हजार से भी ज्यादा नए केस पाए गए थे, लेकिन अब डेली पॉजिटिव केस की सुख्या घटकर 36 हजार पर आ गई है। वहीं, 14 राज्यों का कोरोना डेथ रेट भी अपने निम्नतम स्तर पर आ गया है।
90 हजार से घटकर 36 हजार हुए डेली केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,469 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि, बीते दिन यह संख्या 45 हजार थी। आंकड़ों के अनुसार जुलाई और अगस्त में एक दिन में 90 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए थे। धीरे धीरे मरीजों की संख्या घटते हुए अब 36 हजार पर आ गई है। आने वाले दिनों में यह संख्या और अधिक कम होने का अनुमान है।
एक माह में 50 फीसदी घटी डेली मौतें
कोरोना पॉजिटिव केस घटने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों में भी पिछले महीने की तुलना में 50 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 488 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन यह संख्या 480 थी, जबकि सितंबर में लगभग हर दिन 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अक्टूबर में रोजाना मौतों में करीब 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
14 राज्यों की मृत्युदर घटकर 1 फीसदी हुई
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और अब राष्ट्रीय स्तर मृत्यु दर 1.5% हो गई है। वहीं, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर 1% से भी कम है। देश में अब तक 1,19,502 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर की तुलना में भारत की मृत्यु दर सबसे कम है।
कोरोना रिकवरी रेट 90.50 फीसदी पर पहुंचा
कोरोना रिकवरी के मामले में चिकित्साकर्मियों को लगातार सफलता हासिल हो रही है। हर दिन नए केस की तुलना में अधिक मरीजों को ठीक किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 63,842 कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह ठीक करने में सफलता मिली है। देश का कोरोना रिकवरी रेट 24 घंटे में 90 फीसदी से बढ़कर 90.50 फीसदी पहुंच गया है।
देश में सिर्फ 6 लाख एक्टिव केस बचे
कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों को मिलाकर देश में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 79,46,429 हो गई है। इनमें से 72,01,070 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। जबकि, देश में सिर्फ 7 फीसदी यानी 6,25,857 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। पिछले 24 घंटे में 27,860 एक्टिव केस कम हुए हैं। पिछले 6 सप्ताह से हर दिन कोरोना एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की जा रही है।
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona
India records lowest daily New Cases after 3 months.
Total Active Cases stand at 6.25 lakh, lowest after 11 weeks.https://t.co/SIGIoeoWBf pic.twitter.com/O5WvawttJB
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 27, 2020
Read More: ब्राजील में कोरोना वैक्सीन वॉलंटियर की मौत
भारत की मदद से 150 देश कोरोना संक्रमण थामने में कामयाब
इन 10 देशों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं
यूपी के 10 हजार पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
नाक और मुंह मास्क से ढंके होने पर आंखों से एंट्री ले सकता है कोरोना
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
Read Comments