देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 70 हजार के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। देश के कुल मरीजों में 2.62 फीसदी मरीज अस्पतालों में आक्सीजन सपोर्ट पर जिंदा हैं। जबकि, बाकी मरीज आईसीयू और वेंटीलेटर्स पर हैं।
28 लाख में से 21 लाख कोरोना मरीज रिकवर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58794 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ताजा संख्या को मिलाकर देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 20 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। अब देश में सिर्फ 6,86,395 कोरोना के सक्रिय मरीज बचे हैं। इनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
एक दिन में एक फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट
पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार देश में लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है। एक दिन के अंदर एक फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब कोरोना रिकवरी रेट 74 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि यह बीते दिन 73 फीसदी था। पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 58794 मरीजों को ठीक किया गया है। इसी वजह से रिकवरी रेट में भी फर्क आया है।
1.92 फीसदी मरीज आईसीयू में भर्ती
रिपोर्ट के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,86,395 है। इनका देश के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन मरीजों में से 2.62 फीसदी मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि, 1.92 फीसदी मरीज ऐसे हैं जो आईसीयू में एडमिट हैं। इनकी जान को खतरा आक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों से कहीं अधिक है।
वेंटीलेटर वाले मरीजों की जान को अधिक खतरा
पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक जोखिम वाली स्थिति में 0.28 फीसदी कोरोना मरीज हैं। ये मरीज अस्पतालों में वेंटीलटर्स पर हैं। ऐसे मरीजों में ज्यादातर 40 की उम्र पार कर चुके लोग हैं। भारत की दुनियाभर से भी कम मृत्युदर है। हालांकि, सर्वाधिक मौतों के मामले में भारत विश्व भर में चौथे नंबर पर है।..NEXT
Read More :
कोरोना वैक्सीन बनने से पहले ही डोज खरीदने की होड़, इस देश ने 6 करोड़ खुराक का सौदा किया
8 दिन में रिकॉर्ड 3 फीसदी बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट, मृत्युदर घटकर नीचे आई
कोरोना फ्री घोषित देशों में फिर से लौट रहा वायरस, अचानक बढ़ने लगे मरीज
शरीर में चकत्ते और खुजली हो तो लापरवाही न बरतें, ये कोरोना संक्रमण का संकेत, रिसर्च में दावा
दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज
Read Comments