देश में कोरोना महामारी को थामने के तमाम प्रयासों के बीच रिकवरी दर ने लंबी छलांग मारी है। एक दिन में रिकवर होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। अब तक देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई है।
फिर बढ़ने लगे नए कोरोना पॉजिटिव मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 89,706 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 8 सितंबर को आई रिपोर्ट में 75 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि की गई थी। जबकि, उससे पहले दो दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 90 हजार पार कर गई थी। 8 सितंबर को करीब 15 हजार मरीज कम हुए थे, लेकिन अब फिर नए मामले बढ़ते दिख रहे हैं।
एक दिन में रिकॉर्ड स्तर पर ठीक हुए मरीज
रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक दिन में रिकवर होने वाले मरीजों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले 24 घंटे करीब 75,000 कोरोना मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया है। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है। देशभर में अब तक कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33 लाख से बढ़कर 33,98,845 हो गई है।
रिकवरी रेट ने जबरदस्त छलांग मारी
नए कोरोना पॉजिटिव मामलों को मिलाकर भारत में अब तक 43,70,128 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 77.8 फीसदी लोगों को रिकवर किया जा चुका है। कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की बढ़ती संख्या के कारण रिकवरी रेट ने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है। कोरोना रिकवरी रेट अब 77.77 फीसदी पहुंच गया है। जबकि, पहले यह 77 फीसदी था।
वैश्विक डेथरेट 3% से ज्यादा और भारत का 1.7%
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ कमी आई है। 24 घंटे में 1,115 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि, 8 सितंबर की रिपोर्ट में 1,133 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों के रोजाना घटते बढ़ते आंकड़ों के बीच अब तक 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत की मृत्युदर दुनियाभर में सबसे कम है। वैश्विक कोरोना मृत्युदर 3 फीसदी से ज्यादा है, जबकि भारत की मृत्युदर 1.7 फीसदी है।
जिंदगी मौत के बीच झूल रहे करीब 9 हजार मरीज
रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब भी 8,97,394 लोग कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। इन सबका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत के 8,944 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं जो बेहद सीरियस कंडीशन में हैं। उधर, कोरोना टेस्टिंग में ICMR ने फिर से छलांग मार दी है। पिछले 24 घंटे में 11,54,549 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जबकि, अब तक देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्टिंग हो चुकी है।…NEXT
Read More:
फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
40 फीसदी लोगों को इस साल कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद
कोरोना के इलाज में फेल हुई दवा, ट्रायल्स में नहीं मिली सफलता
Read Comments