देश में इन दिनों कोरोना वायरस ने सबसे तेज गति से लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। तमाम प्रयासों, एहतियात के बावजूद कोरोना मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है। पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर नए पॉजिटिव मामले मिलने से खतरा बढ़ गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो सबसे प्रभावित देशों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज ब्राजील को भारत पीछे छोड़ देगा।
फिर 83 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड स्तर पर 83,341 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक एक दिन में मिले पॉजिटिव मरीजों की यह दूसरी सर्वाधिक संख्या है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण ने चिकित्सा विशेषज्ञों और आम आदमी को चिंता में डाल दिया है।
48 घंटे में रिकॉर्ड 1.67 लाख कोरोना मरीज
पिछले कई दिनों से कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है। पिछले सप्ताह में कमोबेश हर दिन 75 हजार से अधिक संक्रमितों की पुष्टि की गई थी। बीते दिन यानी 3 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक 83,883 नए मामले दर्ज किए गए थे। 3 सितंबर और 4 सितंबर की रिपोर्ट को देखें तो 48 घंटे में मिले मरीजों की संख्या 1.67 लाख से से अधिक है।
3 दिन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना ने संक्रमण बढ़ाने के साथ ही लोगों की जान लेने की संख्या भी बढ़ा दी है। 3 सितंबर को 1043 लोगों की मौत हुई, जबकि उससे पहले 2 सितंबर को 1045 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब 4 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक 1096 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह 3 दिन 3 हजार और अब तक 68,472 लोगों कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।
अगले 48 घंटों में पीछे हो सकता है ब्राजील
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 को पार कर गई है। इस संख्या से अधिक दुनिया में दो देशों अमेरिका में 6,335,244 और ब्राजील में पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,046,150 है। इस तरह देखें तो ब्राजील और भारत के कोरोना मामलों में ज्यादा फर्क नहीं बचा है। भारत में इसी तरह से संक्रमण बढ़ा तो ब्राजील जल्द दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा।
8.31 लाख एक्टिव मामले बचे, 30 लाख रिकवर
भारत में कुल पॉजिटिव मामलों में से 30,37,152 कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह ठीक करने में कामयाबी हासिल हुई है। जबकि, अभी भी देश में 8,31,124 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना टेस्टिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,69,765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। देश में अब तक 4,66,79,145 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।…NEXT
Read More: सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 83 हजार नए केस मिले
40 फीसदी लोगों को इस साल कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद
कोरोना के इलाज में फेल हुई दवा, ट्रायल्स में नहीं मिली सफलता
Read Comments