कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 15 दिनों से किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन का 16वां कुछ अलग और अनोखा गुजरा। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने एक बारात को रास्ता दिया और बाराती बन उनके साथ डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया। इस दौरान किसानों ने बारातियों के साथ अपना गम भुलाकर खुशी बांट ली।
किसानों के लिए खुशगवार रहा 16वां दिन
केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानूनों को मंजूरी दी है। किसानों को डर है कि इन कानूनों की वजह से वह कारोबारियों के अधीन हो जाएंगे। उन्हें भविष्य पर संकट नजर आता है। इसी वजह से पिछले एक पखवारे से किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों कि किसान शामिल हैं।
प्रदर्शन स्थल से निकली बारात को मिला रास्ता
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन का 16वां दिन किसानों के लिए खुशी लेकर आया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक किसान जिस रास्ते पर प्रदर्शन कर रहे थे वहां से बारात गुजरनी थी। किसानों ने बारात को रास्ता दिया तो घोड़ी पर बैठे दूल्हे ने उनके साथ होने की बात कही। इस पर किसान झूम उठे।
दूल्हे ने कहा— मैं किसानों के समर्थन में हूं
किसानों ने डीजे और बैंड बाजे की धुनों पर बारातियों के साथ ठुमके लगाए और कुछ वक्त के लिए अपने दुख को भूल गए। एएनआई से बात करते हुए दूल्हें ने कहा कि यहां से बारात ले जाने में हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है किसान हमें रास्ता दे रहे हैं। हम इनका पूरा समर्थन करते हैं।
ट्रैक्टर से बारात स्थल पहुंचा ओलंपियन बॉक्सर
बता दें कि 4 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में रहने वाले सुमित धुल ने अपनी बारात में मर्सिडीज की बजाय ट्रैक्टर से जाने का फैसला किया था। सुमित ने बताया था कि ऐसा उन्होंने किसानों के समर्थन किया है। इसी तरह ओलंपियन और एशियन चैंपियन बॉक्सर सुमित सांगवान अपनी शादी में महंगी गाड़ी या घोड़ी बजाय ट्रैक्टर से करनाल स्थित समारोह स्थल में पहुंचे।…NEXT
Read More: दूल्हे ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपनाया अनोखा तरीका
भारत में 3 वैक्सीन को मंजूरी का इंतजार
7 कोरोना वैक्सीन को मिल चुकी है इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
सबसे महंगी कारों के शौकीन थे मसाला किंग
10 राज्यों में 76 फीसदी से ज्यादा नए कोरोना मरीज, देखें लिस्ट
Read Comments