कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तबाही का कारण बनी हुई है। वायरस की रोकथाम के लिए स्टडीज में जुटे चिकित्सकों को हर दिन नए तथ्य मिल रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि नाक और मुंह के बाद मानव शरीर में प्रवेश के लिए कोरोना आंखों को अपना रास्ता बना सकता है। रिसर्च में आंखों से कोरोना संक्रमण का रिस्क बेहद हाई आया है।
दुनियाभर में 3 करोड़ मामले पॉजिटिव
दुनियाभर में कोरोना के हर दिन बढ़ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 3 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 96 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गवां चुके हैं। सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका, भारत और ब्राजील हैं।
276 लोगों पर स्टडी में नया खुलासा
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सकों ने अपनी स्टडी में पाया है कि नाक और मुंह मास्क से बंद होने के बाद कोरोना आंखों के रास्ते शरीर में प्रवेश कर रहा है। चीन के शिंझू जेंगदू हॉस्पिटल के चिकित्सीय दल ने 276 लोगों को अपनी स्टडी का हिस्सा बनाया और कोरोना के संक्रमण गतिविधियों पर जांच शुरू की।
जिन्होंने चश्मा लगाया वो लो रिस्क में रहे
मेडिकल जर्नल आफ वायरोलॉजी में प्रकाशित स्टडी में बताया गया कि जिन लोगों ने 8 घंटे से ज्यादा आंखों पर चश्मा या ग्लास पहन रखा था वह कोरोना के रिस्क से बाहर रहे। जबकि, जिन्होंने चश्मा या ग्लास नहीं पहना वह कोरोना रिस्क में आ गए। चिकित्सकों ने संभावना जताई है कि कोरोना आंखों के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है।
सुरक्षा लाइनिंग भेदने में सक्षम है वायरस
चिकित्सकों ने कहा कि मुख्य रूप से खांसने या छींकने से बाहर आए ड्रॉपलेट, सांस और हवा की मदद से कोरोना मानव शरीर में प्रवेश करता है। मुंह और नाक में जिस तरह से नमी से सुरक्षा के लिए मेंबरेंस लाइनिंग होती हैं, वैसी ही आंखों में भी म्यूकस मेंबरेंस लाइनिंग होती है। नाक और मुंह की सुरक्षा को भेदकर वायरस प्रवेश कर जाता है तो आंखों के रास्ते भी प्रवेश करना संभव है।
चश्मा या ग्लास सुरक्षा में कर सकता है मदद
चिकित्सकों का कहना है कि अभी तक की स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस आंखों के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, यह मुख्य एंट्री प्वाइंट नहीं है। ऐसे में मुंह और नाक को मास्क से ढंककर वायरस से बचाया जा सकता है तो आंखों से वायरस की एंट्री रोकने के लिए चश्मा या ग्लास पहनना मदद कर सकता है। हालांकि, चश्मा या ग्लास पूरी तरह वायरस से बचा सकता है इस पर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है।…NEXT
Read More: 5 प्रदेश सबसे ज्यादा बढ़ा रहे कोरोना मरीज
कोरोना वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट के बाद परीक्षण रद
फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
Read Comments