कोरोना को खत्म करने की उल्टी गिनती 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। बीते शनिवार से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का पहला चरण चल रहा है। 12 घंटे में 1.48 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, अब तक वैक्सीन लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या 4.54 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है।
कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के लग रहे डोज
देश में 3 जनवरी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद देश में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। अभियान के पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कस को वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं।
एक दिन में 1.48 लाख को लगा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 जनवरी को शाम 5 बजे तक यानी एक दिन में 1,48,266 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया। जबकि 16 जनवरी को अभियान की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी की शाम तक कुल 3,81,305 हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
अब तक 4.54 लाख को लगा टीका
एएनआई की 19 जनवरी को आई ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है उनकी संख्या देश में मौजूद कोरोना सक्रिय मामलों से दोगुनी से भी ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण अभियान अभी जारी है।
टीकाकरण अभियान से लोगों में उत्साह
वैक्सीन लगवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इडलमैन पीआर ट्रस्ट बारोमीटर सर्वे में के आंकड़े शेयर करते हुए बताया था कि भारत के 80 फीसदी लोग कोरोना वैक्सीन पर भरोसा करते हैं और टीकाकरण की इच्छा रखते हैं।
अलग अलग देशों में एप्रूव हो चुकी हैं 10 वैक्सीन
दुनियाभर में 80 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन ट्रायल के अलग अलग फेज में हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 41 वैक्सीन फेज वन के ट्रायल में हैं। जबकि, 22 वैक्सीन फेज-2 में और 20 वैक्सीन फेज-3 के ट्रायल्स में पहुंच चुकी हैं। 8 वैक्सीन को अलग अलग श्रेणी में कई देशों में इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं, दो वैक्सीन को इस्तेमाल करने के लिए फुल यूज एप्रूवल मिल चुका है। भारत में दो वैक्सीन एप्रूव हो चुकी हैं।…NEXT
📍#COVID19 Vaccination Status
(as on 18th January, 2021 till 05:00 PM)💉Total no. of people vaccinated so far
➡️3,81,305💉No. of people vaccinated (on 18th January, 2021)
➡️1,48,266#Unite2FightCorona #StaySafe #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/FAQbCFKxER— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 19, 2021
ये भी पढ़ें: 7 महीने में पहली बार सबसे कम सिर्फ 10 हजार मरीज मिले
Read Comments