कोरोना महामारी को थामने के प्रयासों के बीच 18 प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है। जबकि, 6 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा मरीजों को रिकवर किया गया है। वहीं, देश के करीब 90 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। आइये देखते हैं ताजा रिपोर्ट।
24 घंटे में नए मरीज 10 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,610 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि की गई है। बीते दिन नए मरीजों की संख्या केवल 9 हजार दर्ज की गई थी और उससे पहले 9 हजार मरीज मिले थे। फरवरी की शुरुआत से ही कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
6 राज्यों में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले
देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में 86 फीसदी से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से केरल में सर्वाधिक 4,937 नए संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में 3,663, तमिलनाडु में 451, कर्नाटक में 438, गुजरात में 263 और छत्तीसगढ़ में 250 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। केरल और महाराष्ट्र में पिछले कई सप्ताह से सर्वाधिक केस सामने आए हैं।
24 घंटे में 18 राज्यों में एक भी मौत नहीं
कोरोना मौतों की संख्या बीते दिनों की तुलना में अचानक बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 100 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें से सर्वाधिक 39 मौतें महाराष्ट्र में और 18 मौतें केरल में हुई हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि बीते दिन दैनिक मौतों की संख्या 81 थी और उससे पहले 90 मौतें दर्ज की गई थीं।
इन राज्यों में 81 फीसदी मरीज रिकवर
पिछले सप्ताह दैनिक केस की तुलना में अधिक रिकवरी का क्रम टूटा था जो पिछले 24 घंटे में फिर से कायम हो गया है। पिछले 24 घंटे में 11,833 मरीजों को रिकवर किया गया है, जबकि नए मरीज 11,610 मिले हैं। 6 राज्यों में सर्वाधिक 81 फीसदी रिकवरी हुई है। सबसे ज्यादा 5,439 मरीज केरल में रिकवर हुए हैं और महाराष्ट्र में 2,700 मरीज रिकवर हुए हैं।
कुल पॉजिटिव मामले 1.9 करोड़ के पार
देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,37,320 हो गई है। इनमें से 1,06,44,858 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 1,55,913 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब सिर्फ 1,36,549 एक्टिव केस बचे हैं। देश का कोरोना रिकवरी रेट 97.33 फीसदी हो गया है और डेथ रेट 1.43 फीसदी पर अटका हुआ है।
2 लाख से अधिक को दूसरा टीका लगा
16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के एक महीने बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 89,99,230 हो गई है। इनमें से 2 लाख से अधिक को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है। सबसे ज्यादा वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश में है। यूपी में करीब 10 लाख वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। गुजरात और महाराष्ट्र में लाभार्थियों की संख्या 7 लाख से अधिक हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 17 January, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,09,37,320
➡️Recovered: 1,06,44,858 (97.33%)👍
➡️Active cases: 1,36,549 (1.25%)
➡️Deaths: 1,55,913 (1.43%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafeVia @MoHFW_INDIApic.twitter.com/KgvGiypSU3
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) February 17, 2021
00
Read Comments