कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनियाभर के देश जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू करना चाह रहे हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर लोगों के बीच संशय है कि यह मुफ्त मिलेगी या इसे लगवाने की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बीच सिंगापुर और इंडोनेशिया समेत 7 देश अपने नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की बात कह चुके हैं।
एप्रूव हो चुकी हैं फाइजर और सीनोवेक की वैक्सीन
दुनियाभर में दो वैक्सीन फाइजर और सीनोवेक को पूरी तरह से इस्तेमाल की मंजूरी कुछ देशों ने दी है। ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन, यूएई, मेक्सिको समेत करीब 9 देशों में टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। शुरुआत में गंभीर रूप से बीमार और मेडिकल वर्कस को वैक्सीन लगाई जा रही है।
दो एशियाई देशों ने मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया
आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कीमत चुकानी होगी या मुफ्त मिलेगी इस बारे कुछ साफ नहीं है। हालांकि, 7 देशों ने अपने नागरिकों को वैक्सीन का टीका मुफ्त लगाने की बात कही है। इनमें दो एशियाई मुल्क सिंगापुर और इंडोनेशिया भी शामिल हैं। सिंगापुर ने पिछले दिनों ही फाइजर वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
इंडोनेशिया में चीन की वैक्सीन लगेगी
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने कहा कि वह अपने देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे। लोगों को वैक्सीन की सुरक्षा का भरोसा दिलाने वह पहला डोज खुद लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि चीन की दवा कंपनी सीनोवेक की वैक्सीन के 12 लाख डोज मौजूद हैं जबकि 18 लाख डोज जनवरी में आएंगे।
मुफ्त वैक्सीन लगाएंगे ये देश
अपने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान करने वाले देशों में सिंगापुर और इंडोनेशिया भी शामिल हैं। इसके अलावा जॉर्डन, जापान, फ्रांस, नार्वे और अमेरिका भी मुफ्त वैक्सीन देने की बात कह चुके हैं। बता दें कि इनमें से कुछ देशों में टीकाकरण शुरू भी हो चुका है।
भारत में स्थिति साफ नहीं
भारत में 3 कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के इंतजार में हैं। देश में कोरोना वैक्सीन की कीमत या मुफ्त में लगने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अक्टूबर में केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी मुफ्त वैक्सीन की बात कह चुके हैं और बिहार चुनाव के दौरान भी बिहारवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की बात कही जा चुकी है।…NEXT
Read More: 1 करोड़ के नजदीक पहुंचे कुल संक्रमित मामले
जॉर्डन समेत 9 देशों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली
भारत में 3 वैक्सीन को मंजूरी का इंतजार
7 कोरोना वैक्सीन को मिल चुकी है इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
Read Comments