साल 2020 दुनियाभर के लोगों के लिए बड़ी आफत बना रहा है। अमेरिका, थाइलैंड, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग नियमों—नीतियों और नस्लभेद के विरोध में सड़कों पर उतरे। ब्राजील, लेबनान, केन्या समेत दुनिया के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों की जिंदगी मुहाल की तो आग, बारिश और महामारी ने सबसे मुश्किल दौर का नजारा भी दिखाया। इस साल दुनियाभर में हुईं बड़ी घटनाओं, आपदाओं की भयावयता और लोगों के दर्द को तस्वीरों में देखिए।
ध्यान दें: कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं।
लेबनान ब्लॉस्ट
लेबनान की राजधानी बेरूत के पोर्ट क्षेत्र में 6 अगस्त को स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे धमाका हुआ। अमोनियम नाइट्रेट के बड़े जखीरे में धमाका होने से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 5 हजार लोग लोगों के घर धमाके की चपेट में आकर बर्बाद हो गए।
कैलीफोर्निया की आग
कैलीफोर्निया के सेंट हेलेना इलाके के जंगल में लगी आग ने बड़ी संख्या में लोगों के घरों को खाक कर दिया। इलाके के एक घर में लगी आग का भयावह नजारा।
बैंकॉक का प्रोटेस्ट
थाईलैंड के बैंकॉक में सरकार और राजतंत्र की नीतियों और नियमों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों से भिड़ता छात्र। स्टूडेंट के प्रोटेस्ट ने बाद में थाईलैंड के सबसे बड़े प्रोटेस्ट की शक्ल ले ली।
कराची का प्लेन क्रैश
पाकिस्तान के कराची में 22 मई को 100 यात्रियों को लेकर उड़ रहा प्लेन क्रैश हो गया। इस क्रैश में 99 यात्री और जमीन पर प्लेन के रास्ते में आई एक बच्ची की मौत हो गई।
हांगकांग सुरक्षा कानून
हांगकांग में चीन की ओर से लागू किए गए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के विरोध में लंबे समय तक प्रोटेस्ट चलते रहे। एक प्रोटेस्ट के दौरान सुरक्षाबलों की भिड़ंत में जमीन पर गिरा युवक। हांगकांग का मुद्दा पूरे साल चर्चा में रहा।
नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन
अमेरिका के सिनेपोलिस इलाके में मई में पुलिस कर्मियों ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को निर्मम तरीके से मार दिया था। इसके बाद पूरे अमेरिका में नस्लभेद और सरकार के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट शुरू हो गया। यह आंदोलन अमेरिका से होते हुए ब्रिटेन, ब्राजील समेत यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल गया।
ग्रीस शरणार्थी कैंप में आग
ग्रीस के लेसबास आईलैंड इलाके के शरणार्थी कैंप में आग लगने से बड़ी संख्या में लोग तबाही का शिकार बने। यहां से बचे शरणार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ा।
लीबिया के बंदरगाह पर माइग्रेंट
लीबिया के बंदरगाह पर ओवरलोड नाव पर सवार मोरक्को और बांग्लादेश के माइग्रेंट बचाव दल के इंतजार में कई दिन तक समंदर में फंसे रहे।
टिड्डी दल का हमला
टिड्डी दल के हमले से अफ्रीका के केन्या, इथियोपिया समेत करीब दर्जनभर देशों में फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। कई लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलों को यह टिड्डी दल चट कर गए। बहरीन, कुवैत, पाकिस्तान से होते हुए टिड्डी दल भारत पहुंचा और बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाया। केन्या में टिड्डी दल को भगाती महिला।
यमन में दर्दनाक हालात
युद्धग्रस्त यमन में भोजन और पानी की किल्लत सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। यहां के बच्चों के हालात बदतर हो गए हैं। यहां के बच्चों को भोजन, इलाज और शिक्षा नहीं मिल पा रही है। यमन के एक घर में भोजन की कमी से कुपोषण का शिकार बच्चा हसन मेरजम मुहम्मद।
ब्राजील में कोरोना से मौतें
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया सालभर तबाही का शिकार बनी। वायरस की चपेट में आकर करीब 17 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में कोरोना की वजह से 1.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील के मानस इलाके के पार्क टरुमा कब्रिस्तान में दफन कोरोना से मरने वाले लोगों की कब्रें।
Read More: इन 7 देशों में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
1 करोड़ के नजदीक पहुंचे कुल संक्रमित मामले
जॉर्डन समेत 9 देशों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली
भारत में 3 वैक्सीन को मंजूरी का इंतजार
7 कोरोना वैक्सीन को मिल चुकी है इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
Read Comments