“डिलीट”- डिलीट नहीं होता है
“डिलीट” – डिलीट नहीं होता है।
कुछ लोग फेसबुक, व्हाटसअप, ट्वीट, अन्य पर गलत संदेश लिखे जाने पर “डिलीट”कर यह समझ लिया जाता है कि अब कोई देख नहीं पायेगा। लेकिन यह सोच गलत है।
वर्तमान में सुशांत सिंह के प्रकरण में जांच एजेंसी ने अन्य पक्षकारों द्वारा “डिलीट” किये गये संदेशों को पुन: खोज लिया है। यदि हम कोई किसी को संदेश लिख रहे हों तो नियमानुसार हो, जिससे कि कोई किसी को परेशानी न हो।
अरविन्द कुमार शर्मा
डिस्क्लेमर: उपरोक्त विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी हैं। जागरण डॉट कॉम किसी भी दावे या आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।
Read Comments