भारत समेत दुनिया के लिए मुसीबत की वजह बनी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन विकसित करने में कई देश जुटे हुए हैं। भारत भी स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के नाम से विकसित कर रहा है। वैक्सीन के परीक्षण के तहत हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने खुद को टीका लगवाया है। दो दिन पहले ही उन्होंने वॉलंटियर बनने का ऐलान किया था।
तीसरे चरण के ट्रायल्स चल रहे
कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत में स्वदेशी वैक्सीन आईसीएमआर और फार्मा कंपनी भारत बायोटेक मिलकर बना रहे हैं। वैक्सीन के दो चरण के परीक्षण पूरी तरह सफल साबित हुए हैं और वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण देश के अलग अलग हिस्सों में शुरू किए जा चुके हैं।
26 हजार वालंटियर ट्रायल्स में शामिल
तीसरे चरण के लिए 26 हजार लोगों पर परीक्षण चल रहा है। हरियाणा में भी 600 लोगों पर परीक्षण 20 नवंबर से शुरू हो चुका है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने परीक्षण में वॉलंटियर के तौर पर शामिल हुए हैं। उन्हें शुक्रवार को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है।
अंबाला के अस्पताल में मंत्री को लगा टीका
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 18 नवंबर को ट्रायल्स में शामिल होने का ऐलान किया था। इसके तहत हरियाणा में शुरू हुए तीसरे चरण के ट्रायल्स में उन्हें अंबाला के एक अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई है। को वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल्स दिसंबर तक पूरे होने का अनुमान है।
फरवरी तक लांच करने की तैयाारी
स्वदेशी कोवैक्सीन के फरवरी तक लांच करने की तैयारी है। आईसीएमआर के वैज्ञानिक इस बात की उम्मीद जता चुके हैं। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन कोरोना वायरस को खत्म करने में 95 फीसदी सफल हो चुकी हैं। फाइजर की वैक्सीन को सुरक्षा मानकों पर भी खरा माना जा चुका है।
दुनियाभर में बन रहीं 141 कोरोना वैक्सीन
दुनियाभर में दर्जनभर से ज्यादा फार्मा कंपनियां व्यक्तिगत और सहयोग के साथ कोरोना वैक्सीन विकसित करने में जुटी हुई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कुल 141 वैक्सीन परीक्षण के अलग अलग दौर में हैं। इनमें से 54 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल्स के फेज में हैं और 87 प्रीक्लिीनिकल फेज में हैं। 12 वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल्स में हैं और 6 वैक्सीन को सीमित रूप में इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी हैं।…NEXT
Read More : मणिपुर उपचुनाव में भाजपा का डंका, 5 में से 3 सीटें जीतीं
बिहार विधानसभा चुनाव: जानें कौन जीता और कौन हारा
डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीति में आए थे रामविलास पासवान
राष्ट्रपति का वो चुनाव जिसमें दो हिस्सों में बंट गई थी कांग्रेस
Read Comments