बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की असमय मौत से पूरा देश सदमे में है। सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात कही गई है। लेकिन, धीरे धीरे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार संदेह के घेरे में है।
सुशांत मामले की शुरुआत में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी। बाद में बिहार पुलिस ने भी जांच करने की पेशकश की तो मामला तूल पकड़ गया और देशभर से मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी। इस बीच ईडी ने भी हस्तक्षेप किया। अभिनेता की मौत की वजहों की तह तक जाने के लिए कोर्ट ने मामले को सीबीआई के हाथों सौंप दिया है।
देशभर के लोगों के सेंटीमेंट से जुड़े इस मामले का लोग पर्दाफाश देखना चाहते हैं। सुशांत की मौत के बाद से अब तक के घटनाक्रम पर आपके क्या विचार हैं, आप इस मुद्दे पर कोई राय रखते हैं तो जागरण ब्लॉग लिखकर अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं। ब्लॉग लिखते समय सामाजिक मर्यादाओं का ध्यान जरूर रखें। सभ्य तरीके से सही शब्दावली का उपयोग करते हुए सीमित शब्दों में अपने विचार पेश करें।
Read Comments