कोरोना वायरस दुनियाभर के मनुष्यों के लिए खतरा बना हुआ है। मनुष्यों के अलावा यह वायरस अबतक डॉग, कैट और मिंक जानवरों को अपनी चपेट में ले चुका है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार वायरस ने गोरिल्ला को संक्रमित कर दिया है। गोरिल्ला के संक्रमित मिलने पर जू प्रशासन के होश उड़ गए हैं। वैज्ञानिक और पशुचिकित्सक गोरिल्ला के इलाज और जांच में जुटे हुए हैं।
सैन डिएगो जू में वायरस से हड़कंप
अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित सैन डिएगो जू सफारी पार्क में कोरोना वायरस के कहर ने प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार जू में रहने वाले 8 गोरिल्ला में से 2 गोरिल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, 1 गोरिल्ला में वायरस के लक्षण मिले हैं। जबकि, अन्य गोरिल्ला की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
सप्ताहभर पहले खांसते मिले थे गोरिल्ला
सैन डिएगो जू की डायरेक्टर लीसा पीटरसन के मुताबिक सप्ताह भर पहले दो गोरिल्ला को खांसते और नाक बहते पाया गया था। इसके बाद दोनों का सैंपल लिया गया जो जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 8 गोरिल्ला के दल में से 3 कोरोना इंफेक्टेड हैं, जबकि बाकी पर भी निगरानी रखी जा रही है। सभी को क्वेरेंटाइन किया गया है।
किसी कर्मचारी से वायरस फैलने की आशंका
डायरेक्टर के मुताबिक सभी गोरिल्ला की मेडिकल टीम के साथ अच्छे से देखभाल की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी गोरिल्ला जल्द ठीक हो जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि गोरिल्ला के वायरस के संपर्क में आने का कारण जू का कोई कर्मचारी हो सकता है। क्योंकि, पब्लिक के लिए 6 दिसंबर से जू बंद है।
गोरिल्ला से पहले कई जानवर हो चुके संक्रमित
जू के गोरिल्ला में वायरस मिलने के बाद से जंगलों में या दूसरे चिड़ियाघर में मौजूद गोरिल्ला को लेकर साइंटिस्ट की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले कोरोना वायरस डॉग, कैट और यूरोप के मिंक एनीमल को अपनी चपेट में ले चुका है। इसकी वजह से पिछले महीनों में लाखों मिंक जानवरों को मारा जा चुका है।…NEXT
Several gorillas at the San Diego Zoo Safari Park in the US tested positive for COVID-19 in what are believed to be the first known cases among such primates. Read more: https://t.co/wQDAJGgsxV pic.twitter.com/eb9dDy01pi
— Al Jazeera English (@AJEnglish) January 12, 2021
Read more: जू में खांसते मिले वनमानुष कोरोना पॉजिटिव निकले
दो जीराफ ने दुनियाभर के पशुविज्ञानियों की नींद उड़ाई
500 कौवों की मौत के बाद 4 प्रदेशों में अलर्ट
Read Comments