पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बनी कोरोना महामारी ने दुनियाभर के 150 करोड़ स्कूली बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित कर दी है। वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के चलते कम से कम 188 देशों में स्कूल बंद रहे हैं। कोई भी देश ऐसा नहीं है जहां पहले की तरह सामन्य तरीके से स्कूल खुल रहे हों। इस स्थिति ने एजूकेशन सेक्टर पर बड़ा संकट डाल दिया है।
विश्व के एक तिहाई बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर
यूनीसेफ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय स्तर पर या स्थानीय स्तर पर लागू लॉकडाउन के कारण दुनिया के एक तिहाई बच्चे अपनी स्कूली पढ़ाई से दूर हो गए हैं। इनकी संख्या 150 करोड़ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा हालात में स्कूल रिओपेन करना संभव नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक तरीकों को तलाशना होगा।
दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था न होने से 46 करोड़ की पढ़ाई छूटी
यूनीसेफ की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेनेरीटा फोरे ने कहा कि दुनियाभर के 46.3 करोड़ स्कूली बच्चे ऐसे हैं जिनके लिए स्कूल बंद होने के बाद दूरस्थ शिक्षा का कोई प्रबंध नहीं था। ऐसे में इन बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक शिक्षा आपातकाल है। आने वाले दशकों में अर्थव्यवस्था और समाज पर इसके नतीजों को महसूस किया जाएगा।
साउथ एशियाई देशों का सबसे ज्यादा हाल खराब
रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा दक्षिण एशिया के स्कूली बच्चे प्रभावित हुए हैं। दक्षिण एशियाई 8 देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव में लॉकडाउन के कारण कई महीनों तक स्कूल बंद रहे हैं और अभी भी बंद हैं।
भारत और 7 पड़ोसी देशों का हाल खराब
कोरोना महामारी के चलते भारत समेत उसके 7 पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा एजूकेशन सेक्टर संकट में आया है। ज्यादातर देशों में मार्च के बाद से स्कूल बंद हैं। इस वजह से 14.7 करोड़ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है। ये ऐसे बच्चे हैं जिनके लिए दूरस्थ शिक्षा हासिल करने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। या फिर इन बच्चों तक इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच नहीं बन पाई है।…NEXT
Read more:
70 साल पहले विलुप्त हो चुका अनोखा एनीमल फिर लौटा, पंजों को पैराशूट बनाकर उड़ता है यह दुर्लभ जीव
एशिया का सबसे अभागा देश जहां बच्चों को जिंदा रहने के लिए बेचने पड़ रहे अपने खिलौने
ऐसा गांव जहां पेड़ों पर लग रही क्लास, टहनियों पर बैठकर पड़ते हैं बच्चे
वैज्ञानिकों ने खोज लिया विश्व का सबसे पुराना बिस्तर, कीड़ों से बचने के तरीके पर दुनिया हैरान
5 हजार साल पुराने दो बर्फ के पहाड़ गायब होने से खलबली, तलाश में जुटी वैज्ञानिकों की टीम
Read Comments