नए साल 2021 के पहले दिन से फिल्मों और वेबसीरीज की रिलीज शुरू हो चुकी है। मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज तांडव की रिलीज डेट और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जनवरी में दर्जन भर से अधिक फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों और वेबसीरीज को सिनेमाहॉल और ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। रिलीज डेट के साथ लिस्ट नीचे दी जा रही है।
8 जनवरी को पर्दे पर
जनवरी का पहला फ्राइडे 1 जनवरी को था। इस दिन फिल्म राम प्रसाद की तेरहवीं और वी द मूवी समेत कई फिल्मों को पर्दे पर रिलीज किया गया है। दूसरे सप्ताह यानी 8 जनवरी को पर्दे पर रामगोपाल वर्मा की मिस्टीरियस हॉरर फिल्म 12 ओ क्लॉक रिलीज हो रही है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती समेत कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म द सीक्रेट गार्डेन भी 8 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
8 जनवरी को ओटीटी पर
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज रिलीज होने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी है जिसे सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित किया जा चुका है। फिल्म कागज 8 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
तांडव मचाएंगे सैफ अली खान
सेक्रेड गेम्स वेबसीरीज से ओटीटी किंग बने सैफ अली खान अब नई वेबसीरीज तांडव के जरिए ओटीटी पर आने वाले हैं। वेबसीरीज का का ट्रेलर 4 जनवरी को रिलीज किया गया है। पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज तांडव में सैफ यंग पॉलिटिकल लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अलीखान के अलावा डिंपल कपाड़िया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर समेत कई दिग्गज कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। इस वेबसीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।…NEXT
आने वाली फिल्में Upcoming Movies 2021
कागज, 8 जनवरी, जी5 पर
12 ओ क्लॉक, 8 जनवरी, सिनेमाघरों में
द सीक्रेट गार्डेन, 8 जनवरी, सिनेमाघरों में
मास्टर, 13 जनवरी सिनेमाघरों में
प्रेमतमे, 14 जनवरी,सिनेमाघरों में
भूमि, 14 जनवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
मैडम चीफ मिनिस्टर, 22 जनवरी सिनेमाघरों में
ह्वाइट टाइगर, 22 जनवरी, नेटफ्लिक्स पर.
आने वाली वेबसीरीज Upcoming Web Series 2021
जीत की जिद, 22 जनवरी, जी5 पर
द फैमिली मैन 2, अमेजन प्राइम पर
मुंबई डायरीज 26/11, अमेजन प्राइम पर
गुल्लक सीजन 2 Gullak’ Season 2, sony liv
ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3 Broken But Beautiful’ Season 3, ALTBalaji
द टेस्क केस 2 The Test Case Season 2, ALT Balaji
बॉम्बे बेगम्स Bombay Begums, Netflix.
ये भी पढ़ें : आखिरी बार पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान
अनिल कपूर 12 साल तक सपोर्टिंग और कैमियो ही करते रहे
पर्दे पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्में
7 निर्देशक जिन्होंने अपनी ही फिल्म को दो बार बनाया
Read Comments