इस साल अब तक दो दर्जन से ज्यादा फिल्में पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन, अगले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली फिल्मों की कतार बेहद लंबी है। इसी वजह से बड़े स्टार्स और बड़े बजट वाली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। इनमें सलमान खान, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, टॉम क्रूज, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं। अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट रिलीज डेट के साथ देखें।
टकराने वाली हैं बड़े स्टार्स की ये फिल्में
मार्च में 26 तारीख को हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला कांग और फिल्म हाथी मेरे साथी एक साथ रिलीज होंगी। इसी तरह मई में ईद के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 और सलमान खान की फिल्म राधे बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी। 28 मई को फिल्म बेल बॉटम और फास्ट एंड फ्यूरियस एक साथ रिलीज होंगी।
एक साथ रिलीज होंगी 3 फिल्में
जून के पहले सप्ताह में क्रिकेट विश्वकप जीतने की कहानी कहती फिल्म 83 को 4 जून को रिलीज किया जाएगा। इसी दिन हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म द कॉन्जुरिंग 3 रिलीज होगी। इसके बाद 2 जुलाई को एक साथ 3 फिल्में शेरशाह, मेजर और टॉप गन रिलीज होंगी। इसके बाद अक्टूबर में दशहरा के मौके पर फिल्म RRR और अजय देवगन की फिल्म मैदान आमने सामने होंगी। वहीं, दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म प्रथ्वीराज और शाहिद कपूर की जर्सी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी।
मार्च- अप्रैल में आ रही हैं ये फिल्में
द गर्ल ऑन द ट्रेन, 26 फरवरी, नेटफ्लिक्स पर
ए1 एक्सप्रेस, 26 फरवरी, सिनेमाघरों में
द कूरियर The Courier, 19 मार्च, सिनेमाघरों में
नो मेंस नो No Means No, 22 मार्च, सिनेमाघरों में
पुआदा, 11 मार्च, सिनेमाघरों में (पंजाबी)
गॉडजिला कांग, 26 मार्च सिनेमाघरों में
हाथी मेरे साथी, 26 मार्च, सिनेमाघरों में
सभापति, अप्रैल, सिनेमाघरों में (तमिल)
विराट परवम, 30 अप्रैल सिनेमाघरों में (तेलुगू)
सीटीमार Seetimaarr 2 अप्रैल तेलुगू
मई से जुलाई तक रिलीज होंगी ये फिल्में
नरप्पा, 14 मई सिनेमाघरों में (तेलुगू)
राधे, 14 मई ईद पर सिनेमाघरों में
सत्यमेव जयते, 14 मई ईद पर सिनेमाघरों में
बेलबॉटम, 28 मई सिनेमाघरों में
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 28 मई सिनेमाघरों में
83, 4 जून
द कंजुरिंग 3 The Conjuring-3 4 जून
शेरशाह Shershaah 2 जुलाई
टॉपगन Top Gun: Maverick, 2 जुलाई
मेजर, 2 जुलाई, सिनेमाघरों में
केजीएफ2, 16 जुलाई, सिनेमाघरों में
अगस्त से नवंबर तक रिलीज होने वाली फिल्में
अटैक ATTACK 13 अगस्त
पुष्पा, 13 अगस्त
एफ3, 27 अगस्त, सिनेमाघरों में (तेलुगू)
पुष्पा, 13 अगस्त, सिनेमाघरों में
शर्मा जी नमकीन, 4 सितंबर, सिनेमाघरों में
धाकड़, 1 अक्टूबर, सिनेमाघरों में
आरआरआर, 13 अक्टूबर, सिनेमाघरों में
मैदान, 15 अक्टूबर, सिनेमाघरों में
जर्सी, 5 नवंबर, सिनेमाघरों में.
भूल भुलैया 2 Bhool Bhulaiyaa2 19 नवंबर.
As of today [20 Feb 2021], *five* clashes are CONFIRMED… The clashes have only begun…
⭐️ #Eid: #Radhe Vs #SatyamevaJayate2
⭐️ 28 May: #BellBottom Vs #FastAndFurious9 #F9
⭐️ 2 July: #Shershaah Vs #Major
⭐️ #Dussehra: #RRR Vs #Maidaan
⭐️ #Diwali: #Prithviraj Vs #Jersey pic.twitter.com/0RJRAEk2RV— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2021
00
Read Comments