कहते हैं वक्त बदलते देर नहीं लगती और वक्त तब और भी तेजी से बदलता है, जब आप लगातार मेहनत करते रहते हैं। शाहिद कपूर के बारे में भी यह बात बिल्कुल सही लगती है। ‘कबीर सिंह’ फिल्म कितनी ही विवादों में घिरी हो लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनकी एक्टिंग हमेशा की तरह दमदार रही है। शाहिद की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं लेकिन कभी वो दौर था, जब शाहिद लगातार रिजेक्ट होते थे। आइए, एक नजर शाहिद के सफर पर-
शाहिद कपूर अपने बारे में बताते हैं कई लोगों को लगता है कि मैं एक अभिनेता का बेटा हूं, इसलिए मेरे लिए सबकुछ बहुत आसान हुआ होगा, लेकिन मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं था। कई बार तो ऐसा होता था कि मेरे पास खाना खाने तक के पूरे पैसे नहीं होते थे।
100 बार रिजेक्ट किया गया था
शाहिद कपूर के बारे में ये बात हर कोई जानता है कि उनकी पहली फिल्म इश्क-विश्क थी, लेकिन उनके बारे में शायद ही ये बात किसी ओर को पता हो कि पहली फिल्म मिलने से पहले उन्हें 100 बार रिजेक्ट किया गया था। शाहिद बताते हैं कि वो दौर उनकी जिंदगी का अब तक का सबसे खराब अनुभव था, उन्होंने 100 बार रिजेक्शन को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया।
15 साल का शानदार सफर
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में अभी तक 15 साल का शानदार सफर पूरा किया है, जिसमें उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अभिनय की जमकर तारीफें हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कबीर सिंह की धमाकेदार सफलता के बाद शाहिद का कॅरियर बुलंदियों पर है। उनकी फीस बढ़कर 35 करोड़ तक पहुंच गई है।
शाहिद कपूर की कॅरियर की इस कहानी को सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है क्योंकि आधुनिक युग में लोग 2-3 बार रिजेक्शन नहीं सह सकते, ऐसे में 100 बार रिजेक्ट होने के बाद सफलता को छूना किसी अजूबे से कम नहीं है…Next
Read More :
सुपरफ्लॉप हुई पहली फिल्म, 60 डांस बारों के चक्कर लगाकर बना बॉलीवुड का कामयाब सितारा
Read Comments