भारतीय सिनेमा पिछले कुछ महीनों से कलाकारों की सुसाइड को लेकर सकते में है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है। सुशांत समेत अब तक 3 एक्टर सुसाइड कर चुके हैं। पिछले सप्ताह साउथ इंडस्ट्री की मशहूर युवा अभिनेत्री ने भी सुशांत की तरह ही अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।
सुशांत की सुसाइड बना है नेशनल मुद्दा
14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर ली थी। उनकी आत्महत्या का मामला पहले मुंबई और बिहार पुलिस के बीच जांच को लेकर खींचतान के कारण सुर्खियां बना रहा। बाद में मामले की तहकीकात सीबीआई को सौंपी गई तो मामला फिर से छा गया। वहीं, सुशांत की याद में दो महीने के अंदर 4 लोगों के सुसाइड करने से भी यह मामला हॉट बना रहा।
फंदे से लटके मिले थे अभिनेता समीर शर्मा
सुशांत की मौत के करीब 50 दिन बाद छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार समीर शर्मा मुंबई के मलाड स्थित अपने घर की रसोई में फंदे से लटके मिले। 44 वर्षीय सक्सेसफुल अभिनेता ने 6 दिन पहले सुसाइड कर ली थी। शव से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को मामले का पता चला। समीर ने सीरियल कहानी घर घर की से पहचान बनाई थी। उन्होंने दर्जनभर से ज्यादा सीरियल, फिल्में और वेबसीरीज में अभिनय कर चुके थे।
साउथ की अभिनेत्री ने 8 दिन पहले की थी सुसाइड
अब ताजा मामला साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। तमिल फिल्मों और टीवी की मशहूर अभिनेत्री कोंडापल्ली श्रावनी ने महैदराबाद के अपने फ्लैट में 8 सितंबर को सुसाइड कर ली थी। 26 साल की युवा अभिनेत्री की मौत के बाद से फिल्मस्टार्स की सुसाइड का मामला गरमाया हुआ है। अभिनेत्री की सुसाइड मामले में मशहूर प्रोड्यूसर अशोक रेड्डी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रोड्यूसर अशोक रेड्डी समेत 3 गिरफ्तार
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड के बाद से प्रोड्यूसर अशोक रेड्डी फरार चल रहे थे। मामले में दो अन्य आरोपी कृष्णा रेड्डी और देवराज रेड्डी पहले से ही पुलिस कस्टडी में हैं। अशोक रेड्डी ने हिट फिल्म RX100 जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। अभिनेत्री कोंडापल्ली श्रावनी तेलुगू सीरियल मनासू ममता और मौनारगम से चर्चा में आई थीं।…NEXT
Read More : 16 की उम्र में आशा भोंसले ने कर ली थी शादी
सुशांत पर बन रही फिल्म की बदली जाएगी स्क्रिप्ट, रिया चक्रवर्ती बनी वजह
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा थिएटर्स में रिलीज
राधिका आप्टे ने साउथ सुपरस्टार को जड़ा था थप्पड़
Read Comments