इस हफ्ते की शुरुआत में इन फिल्मों के ट्रेलर रिलीज (Upcoming Bollywood movies) किए गए हैं। साथ ही कुछ फिल्मों की रिलीज डेट कंफर्म की गई है। दूसरी ओर लंबे समय से चल रही फिल्मों की शूटिंग पूरी हुई है। इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर है तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू का, जिसका दर्शकों को एक अर्से से इंतजार था। सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया।
शाबाश मिठू-
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) की अगली फिल्म शाबाश मिठू (Shabaash Mithu Trailer) का सोमवार को ट्रेलर रिलीज किया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन (Movie on Mithali Raj) पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्रेलर को काफी पसंद किया और फिल्म के अपनी शुभकामनाएं दी। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शमशेरा-
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर (Shamshera Trailer) आज रिलीज किया गया है। यशराज फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत और करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। रणवीर के अलावा फिल्म में वाणी कपूर (Vani Kapoor) और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में रणबीर कपूर का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
डियर मौली-
फिल्म डियर मौली (Dear Molly) का भी मंगलवार को ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में शूट किया गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और लेखक गजेंद्र अहिरे (filmmaker and Writer Gajendra Ahire) की अगली फिल्म ‘डियर मौली’ 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में बेटी अपने लापता पिता को ढूंढ रही है। फिल्म में गुरबानी गिल डेब्यू (Gurbani Gill Debut) कर रही हैं। इसके अलावा आलोक राजवाड़े, मृणमयी गोडबोले, अश्विनी गिरी, लिया बॉयसेन और क्रिस होल्मग्रेन शामिल हैं।
रक्षा बंधन-
तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर (Raksha Bandan Trailer) मंगलवार को रिलीज किया गया। लगातार फ्लाप होने के बाद ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए काफी अहम होने वाली है। फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बाक्स आफिस पर रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों (Lal Singh Chaddha Vs Raksha Bandan) में कड़ी टक्कर की उम्मीद है। हालांकि लोगों ने रक्षा बंधन के ट्रेलर को ज्यादा प्यार दिया है।
दृश्यम 2-
अजय देवगन (Ajay Devgan upcoming movie) ने अपनी अगली फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता नजर आएंगे। दृश्यम 2 अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का सिक्वेल (Drishyam Sequel) है। मंगलवार को हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। फिल्म इस साल 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
द सिग्नेचर-
अनुपम खेर (Anupam Kher upcoming film) की अगली फिल्म द सिग्नेचर (The Signature) की शूटिंग पूरी हो गई है। सोमवार को फिल्म में अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गजेंद्र अहिरे की ओर से निर्देशित फिल्म के जरिए बालीवुड की चर्चित अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary comeback) बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में नीना कुलकर्णी, मनोज जोशी, स्नेहापॉल, केविन, संगीता जैन बोकाडिया और रणवीर शौरी नजर आएंगे।
ANUPAM KHER: 'THE SIGNATURE' FILMING OVER, FIRST LOOK POSTER… #TheSignature – starring #AnupamKher with #MahimaChaudhry, #NeenaKulkarni, #ManojJoshi, #SnehaPaul, #Kevin, #SangitaJainBokadia and #RanvirShorey [sp app] – is now complete. pic.twitter.com/bahBHtcr9E
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2022
Read Comments