साउथ फिल्मों को बॉलीवुड में हिंदी रीमेक करने का सिलसिला 60-70 के दशक से चल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में आमिर खान की गजनी, सलमान की वांटेड, बॉडीगार्ड और शाहिद कपूर की कबीर सिंह साउथ सुपरहिट फिल्मों का हिंदी रीमेक थीं। इन फिल्मों को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स आफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बन गए। कबीर सिंह ने तो सफलता का इतिहास रच दिया। लेकिन, कई ऐसी फिल्में भी हैं जो साउथ में तो सुपरहिट रहीं, लेकिन हिंदी रीमेक में फ्लॉप हो गईं।
शाहिद कपूर को लगा साउथ फिल्मों का चस्का
अभिनेता शाहिद कपूर को साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने का चस्का लग गया है। उनकी पहली हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी। अब शाहिद कपूर एक और तेलुगू सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक पर्दे पर ला रहे हैं। जर्सी को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
लक्ष्मी में नहीं दिखा कंचना वाला जादू
साउथ फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस की 2011 में आई फिल्म मुन्नी 2 कंचना को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसी फिल्म को राघव लॉरेंस ने दोबारा हिंदी में लक्ष्मी के नाम से बनाया और यह पिछले महीने रिलीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। सुपरस्टार अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म लक्ष्मी को खास पसंद नहीं किया गया।
पुलिसगिरी को नहीं मिली दर्शकों की शाबासी
संजय दत्त के अभिनय के सजी फिल्म पुलिसगिरी को 2013 में रिलीज किया गया था। लेकिन, इसे उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल नहीं हो सकी। पुलिसगिरी तमिल फिल्म सामी का हिंदी रीमेक थी। सामी को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी, लेकिन हिंदी रीमेक पुलिसगिरी फ्लॉप साबित हुई।
फेल हो गई हिंदी रीमेक रमैया वस्तावैया
कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने 2005 में तेलुगू फिल्म वुवोस्तनाते नेनोद्दंताना को बनाया। प्रभुदेवा की इस डेब्यू फिल्म को सफलता मिली और फिल्म ने बजट के हिसाब से खूब कमाई की। प्रभुदेवा ने 2019 में रमैया वस्तावैया के नाम से हिंदी में इसे दोबारा बनाया। लेकिन, पहली फिल्म जितनी सफलता नहीं मिली। बॉक्स आफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
शार्टकट रोमियो पर्दे पर नहीं कर सकी कमाल
साउथ फिल्म निर्देशक सुशी गणेश ने 2006 में तमिल भाषा में थिरुत्तू पायाले फिल्म बनाई जो जबरदस्त हिट साबित हुई। सुशी गणेश ने इस फिल्म को हिंदी में शॉर्टकट रोमियो के नाम से बनाया। नील नितिन मुकेश के अभिनय से सजी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
फिल्म खुशी से क्रिटिक्स नहीं हुए खुश
2003 में करीना कपूर, फरदीन खान और अमरीशपुरी की फिल्म खुशी रिलीज हुई, लेकिन यह दर्शकों और क्रिटिक्स को कुछ खास पसंद नहीं आई। खुशी 2000 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। तमिल फिल्म खुशी में विजय और ज्योतिका के अभिनय से सजी फिल्म को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी, लेकिन इसका हिंदी रीमेक फ्लॉप हो गई।…NEXT
ये भी पढ़ें : 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल टीवी सीरीज, ये रही लिस्ट
महामारी पर बनीं 7 सबसे चर्चित फिल्में, 3 भारत में बनीं
आखिरी बार पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान
Read Comments