फिल्म अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह अजय देवगन की फिल्म मई डे की शूटिंग कर रही थीं। राकुल से पहले बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की करीब 25 हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। सबने उपचार के जरिए कोरोना को शिकस्त दी है। राकुल भी कोरोना से जल्द रिकवर होंगी।
कनिका के संक्रमित होने पर मचा था हंगामा
किसी बॉलीवुड सेलीब्रिटी के कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा चर्चा मार्च में हुई थी। दरअसल, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और यह खबर मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई थी। कनिका कोरोना से रिकवर हो गईं। उसके बाद बच्चन परिवार के 4 सदस्य, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कुछ दिन उपचार के बाद सबने कोरोना को मात दे दी थी।
वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने कोरोना को हराया
अभिनेता वरुण धवन ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात पिछले दिनों अपने फैंस को बताई थी। अभिनेत्री कृति सैनन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया डिसूजा, आफताब शिवदासानी, रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। ये सभी बॉलीवुड स्टार कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं।
शाजा मोराना, मोहेना ने भी लड़ी कोरोना से जंग
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, हैप्पी न्यू इयर में काम करने वाली अभिनेत्री शाजा मोरानी 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। अब वह ठीक हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्र्रेस मोहेना कुमारी को 2 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गई थीं। वह कोरोना से ठीक हो चुकी हैं। इसी तरह अभिनेता पूरब कोहली की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वे भी अब ठीक हैं।
ये सेलीब्रिटी भी कोरोना को हरा चुके
साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन
रैप सिंगर रफ्तार
वेटरन एक्टर किरन कुमार
तमन्ना भाटिया
हर्षवर्धन राने
टीवी एक्ट्रेस सारा खान
टीवी एक्टर हिमांश कोहली
टीवी एक्ट्रेस श्रेणु पारिख
टीवी एक्टर पार्थ सामथान.
ये भी पढ़ें : पर्दे पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्में
7 निर्देशक जिन्होंने अपनी ही फिल्म को दो बार बनाया
प्रकाश झा की आश्रम के अलावा 7 वेबसीरीज विवादों में रहीं
पूरे दिसंबर थिएटर्स और ओटीटी पर देखिए ये नई फिल्में और वेबसीरीज
Read Comments