दिग्गज अभिनेता रहे प्राण के अभिनय और उनके खास अंदाज में बोलने की कला ने उन्हें फिल्मी दुनिया में खूब शोहरत दिलाई। 50 वर्षों तक सिनेमाजगत में राज करने वाले प्राण अपने वक्त के सबसे महंगे विलेन माने जाते थे। फिल्म डॉन के लिए प्राण ने हीरो अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस ली थी। प्राण ने अकेले अपने अभिनय के दम पर कई फिल्मों को हिट कराया। 12 फरवरी को प्राण की जयंती पर जानते हैं उनकी पॉपुलर 10 फिल्में, जिनसे वह दर्शकों के दिलों में छा गए।
फोटोग्राफी के शौक ने बनाया एक्टर
दिल्ली के बल्लीमारन इलाके में 12 फरवरी 1920 को इंजीनियर लाला केवल कृष्ण सिंकद के घर प्राण कृष्ण सिकंद का जन्म हुआ था। रईस परिवार में जन्में प्राण को फोटोग्राफी का शौक था। यही शौक उन्हें अभिनय की दुनिया में खींच लाया। प्राण को पहला रोल 1940 में आई पंजाबी फिल्म यमला जट में मिला। यहां से उनके फिल्मी करियर का दौर शुरू हुआ।
नूर जहां के साथ रोमांटिक मूवी से डेब्यू
50 के दशक के चर्चित फिल्मकार दलसुख पंचोली ने प्राण को फिल्मों में मौका दिया था। उन्होंने प्राण को 1942 में रिलीज हुई अपनी हिंदी फिल्म खानदान में उस वक्त की बेहद खूबसूरत हिरोइन नूर जहां के अपोजिट बतौर हीरो पेश किया। इस रोमांटिक फिल्म को उम्मीद से अधिक सफलता मिली। प्राण की यह पहली हिंदी फिल्म थी। इससे पहले वह तीन पंजाबी फिल्मों में छोटे रोल कर चुके थे।
आजादी के पहले कर ली थीं 22 फिल्में
प्राण ने आजादी से पहले ही 22 फिल्में कर ली थीं। उनकी 4 फिल्में आजादी से पहले और 18 फिल्में आजाद भारत में रिलीज हुईं। प्राण ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय किया। 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन के लिए प्राण ने अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस ली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिताभ को बतौर फीस ढाई लाख रुपये और प्राण को 5 लाख रुपये मिले थे।
अमिताभ के मुश्किल वक्त में साथ रहे प्राण
अमिताभ बच्चन के राजनीति से लौटने पर उनकी 1989 में रिलीज हुईं तीन फिल्में जादूगर, तूफान और मैं आजाद हूं बैक टू बैक फ्लॉप हो गईं। अमिताभ के खराब वक्त में प्राण ने साथ निभाया। फिल्मों से लगभग रिटायर हो चुके प्राण ने अमिताभ की रिक्वेस्ट पर उनके होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म तेरे मेरे सपने और मृत्युदाता में अभिनय किया। दोनों फिल्में 196-97 में रिलीज हुई और हिट हो गईं।
50 साल तक फिल्मों पर किया राज
सिनेमाजगत को अतुलनीय योगदान देने के लिए प्राण को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, फिल्मफेयर समेत दो दर्जन से ज्यादा पुरस्कार हासिल हुए। उन्हें 2001 में भारत सरकार ने तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया। 50 साल तक फिल्मजगत में राज करने वाले अभिनेता प्राण 12 जुलाई 2013 को 93 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।
प्राण की हाईएस्ट रेटेड 10 मूवीज
खानदान Khandaan- (1942) 5.9/10 IMDb रेटिंग
हलाकू Halaku- (1956) 6.8/10 IMDb रेटिंग
उपकार Upkar (1967) 7.6/10 IMDb रेटिंग
आंसू बन गए फूल Aansoo Ban Gaye Phool (1969) /10 IMDb रेटिंग
धर्मा Dharma (1973) 7/10 IMDb रेटिंग
विक्टोरिया नंबर 203 Victoria No. 203 (1972) 7.1/10 IMDb रेटिंग
बे-ईमान Be-Imaan (1972) 6.9/10 IMDb रेटिंग
जंगल में मंगल Jangal Mein Mangal (1972) 6.7/10 IMDb रेटिंग
चोरी मेरा काम Chori Mera Kaam (1975) 7.1/10 IMDb रेटिंग
डॉन Don 1978 7.8/10 IMDb रेटिंग
ये भी पढ़ें : 10 रीजनल फिल्में जिन्हें मोस्ट रोमांटिक पिक्चर का दर्जा मिला
वेलेंटाइन मंथ में जरूर देखें ये 28 रोमांटिक फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी मेगाबजट वाली 10 फिल्में
कोरोना जैसी महामारी पर बनीं 7 सबसे चर्चित फिल्में, 3 भारत में बनीं
Read Comments