ऑस्कर अवॉर्ड 2021 के लिए दुनियाभर की फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म बिट्टू को शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म को टॉप 10 में जगह मिली है। वहीं, फीचर फिल्म फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म जल्लीकट्टू को निराशा हाथ लगी है।
टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुई फिल्म
93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए अलग अलग कैटेगरी में चुनी गईं टॉप 10 फिल्मों के नामों की घोषणा की गई। भारतीय शॉर्ट फिल्म बिट्टू को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में टॉप 10 में चुना गया है। फिल्म को टॉप 5 में पहुंचने के लिए अब 5 मार्च की वोटिंग का इंतजार करना होगा। 5 मार्च को 10 में से 5 फिल्में बाहर हो जाएंगी।
दोस्ती की कहानी कहती हैं फिल्म बिट्टू
फिल्म बिट्टू सत्य घटना पर आधारित 17 मिनट की ड्रामा फिल्म है। फिल्म दो स्कूली बच्चियों की दोस्ती की कहानी दिखाती है। फिल्म में लीड रोल में रानी कुमारी, रेनु कुमारी, सौरभ सारस्वत हैं। फिल्म को करिश्मा दुबे ने डायरेक्ट किया है। करिश्मा कई इंटरनेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। 3 जून 2020 को रिलीज हुई फिल्म बिट्टू को 6.4/10 imdb रेटिंग हासिल है।
फिल्म जल्लीकट्टू ऑस्कर रेस से बाहर
ऑस्कर के लिए विदेशी भाषा श्रेणी में भारत से भेजी गई फिल्म जल्लीकट्टू को निराशा हाथ लगी है। फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई है। इसके साथ भारत को इस श्रेणी में ऑस्कर हासिल करने के लिए अब अगले साल तक इंतजार करना होगा। मलयालम भाषा की फिल्म जल्लीकट्टू भारत से ऑस्कर जाने वाली साउथ की 13वीं फिल्म थी।
भारत से ऑस्कर भेजी जा चुकी हैं 53 फिल्में
ऑस्कर में भारत की ओर से 1957 से लेकर 2020 तक कुल 53 फिल्में विदेशी भाषा कैटेगरी के लिए भेजी जा चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 33 फिल्में बॉलीवुड यानी हिंदी भाषा की रही हैं। इसके बाद 9 फिल्में तमिल भाषा की ऑस्कर भेजी गईं। मराठी और बंगाली भाषा की 2—2 फिल्मों को भी ऑस्कर भेजा गया। इसके अलावा असमी, गुजराती, तेलुगू, कोंकणी की क्रमशा 1-1फिल्म ऑस्कर भेजी जा चुकी है। जलीकट्टू मलयालम भाषा की ऑस्कर जाने वाली तीसरी फिल्म है।…NEXT
Incredible guys !!! Go make us proud! @tahira_k @ektarkapoor @guneetm #ruchikakapoor #indianwomenrising pic.twitter.com/0rCGqAvHST
— Karan Johar (@karanjohar) February 10, 2021
ये भी पढ़ें : 10 रीजनल फिल्में जिन्हें मोस्ट रोमांटिक पिक्चर का दर्जा मिला
वेलेंटाइन मंथ में जरूर देखें ये 28 रोमांटिक फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी मेगाबजट वाली 10 फिल्में
2020 की बेस्ट इंटरनेशनल टीवी सीरीज, ये रही लिस्ट
Read Comments