फिल्म दीवार का फेमस डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इस फिल्म में मां का रोल निभाने वाली अभिनेत्री निरूपा रॉय को अमिताभ बच्चन की फिल्मी मां कहा जाता है। निरूपा रॉय ने अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाया और अपनी नेचुरल एक्टिंग के कारण दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुईं। उनके जीवन के अंतिम दिन हृदय संबंधी समस्या के चलते कष्टकारी रहे। आज ही के दिन 13 अक्टूबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
छोटी उम्र में विवाह के बाद मुंबई पहुंचीं
हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां के रोल करने वाली अभिनेत्री निरूपा रॉय का जन्म गुजरात के वलसाढ़ में 4 जनवरी 1931 में हुआ था। बचपन में उनका नाम कोकिला किशोरचंद्र बुलसारा था। 15 साल की उम्र में उनकी शादी कमल रॉय के साथ कर दी गई और वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पति के साथ मुंंबई शिफ्ट हो गईं।
1946 में मिली करियर की पहली फिल्म
अखबार में फिल्म का विज्ञापन देखकर वह प्रोडक्शन हाउस पहुंची और फिल्म के लिए चुन ली गईं। फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर निरूपा रॉय कर लिया। 1946 में उन्हें मराठी फिल्म रानकदेवी मिली। इसी साल उन्हें हिंदी फिल्म अमर राज के लिए भी साइन कर लिया गया और इस तरह निरूपा रॉय का फिल्मी करियर चल निकला।
फिल्म दो बीघा जमीन से मिली शोहरत
7 साल तक कुछ अन्य फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें बिमल रॉय की ऐपिक फिल्म दो बीघा जमीन मिली। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली और वह स्थापित अभिनेत्री बन गईं। इस फिल्म को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। निरूपा रॉय ने 1946 से 1999 तक करीब 300 फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
फिल्मों में अमिताभ की मां बनीं
निरुपा राय को शुरुआत में तो खूब लीड रोल हासिल हुए, लेकिन बाद में उन्हें मां, भाभी और बड़ी बहन के किरदार मिलने लगे। वह बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मी मां बन गईं। फिल्म अमर अकबर एंथोनी, दीवार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मां के किरदार को जीवंत बना दिया। उन्होंने पर्दे पर कई बार अमिताभ बच्चन की मां का किरदार अदा किया। इसलिए लोग उन्हें अमिताभ की फिल्मी मां भी कहते हैं।
ह्रदय संबंधी समस्या बन गई काल
निरुपा राय ज्यादातर फिल्मों में बेबस और दुखियारी मां की भूमिका में दिखीं। फिल्मों के जरिए खूब नाम कमाने वाली निरूपा रॉय की जिंदगी के आखिरी दिनों में वह हृदय संबंधी समस्या से परेशान रहीं, इसकी वजह से ही बाद में उनका निधन हो गया। मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि उनके बेटों के बीच मां की सपंत्ति और मकान हासिल करने के लिए लड़ाई शुरु हो गई जो कोर्ट तक पहुंची। इन सबके बीच 13 अक्टूबर 2004 को 73 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।…NEXT
Read More : अनूठा फिल्म फेस्टिवल, तंबू में दिखाई जाती हैं फिल्में
90 के दशक के सबसे चर्चित सुपरहीरो पर बनेंगी 3 फिल्में
लता मंगेशकर को बिना स्कूल गए मिलीं 6 डिग्रियां
16 की उम्र में आशा भोंसले ने कर ली थी शादी
17 साल तक फिल्मों पर राज करने वाली सिल्क स्मिता की मौत अभी भी रहस्य
Read Comments