इस शुक्रवार से पहले ही सिनेमाघरों में धूम धड़ाका शुरू हो चुका है। साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर 13 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर टूट पड़े। इस सप्ताह और आने वाले दिनों में दो दर्जन से ज्यादा फिल्में पर्दे और ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और जी5 पर आने वाली नई फिल्मों की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है।
पर्दे से लेकर ओटीटी तक धूमधड़ाका
इस सप्ताह के शुक्रवार यानी 14 जनवरी को कुल तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। साउथ सुपरस्टार राम पोथीनेनी की मोस्टअवेटेड फिल्म रेड कई भाषाओं में पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म भूमि रिलीज हो रही है। इसके अलावा फिल्म प्रेमतमे भी पर्दे पर आ रही है। 15 जनवरी को काजोल की फिल्म त्रिभंगा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम पर तांडव
सैफ अली खान पॉलिटिकल ड्रामा वेबसीरीज तांडव अमेजन प्राइम पर लेकर आ रहे हैं। वेबसीरीज में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर समेत कई दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। वेबसीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
जीत की जिद और द फैमिली मैन
अभिनेता अमित साध की वेबसीरीज जीत की जिद जी5 पर 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। वेबसीरीज इंडियन सोल्जर के मिशन पर आधारित है। इसके बाद मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 22 फरवरी को रिलीज होगा। मनोज वाजपेयी रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे।
आने वाली फिल्में
रेड RED, 14 जनवरी सिनेमाघरों में
प्रेमतमे, 14 जनवरी,सिनेमाघरों में
भूमि, 14 जनवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
त्रिभंगा, 15 जनवरी, नेटफ्लिक्स पर
टॉम एंड जेरी 19 फरवरी, सिनेमाघरों में
मैडम चीफ मिनिस्टर, 22 जनवरी सिनेमाघरों में
मिस बिहेवियर, 22 जनवरी, सिनेमाघरों में
ह्वाइट टाइगर, 22 जनवरी, नेटफ्लिक्स पर
द गर्ल आन द ट्रेन The Girl On The Train, 26 फरवरी नेटफ्लिक्स
हाथी मेरे साथी, 26 मार्च, सिनेमाघरों में
आधार Aadhaar, 5 फरवरी सिनेमाघरों में.
ये भी पढ़ें : 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल टीवी सीरीज, ये रही लिस्ट
महामारी पर बनीं 7 सबसे चर्चित फिल्में, 3 भारत में बनीं
आखिरी बार पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान
Read Comments