साल 2020 के दिसंबर में दो दर्जन से अधिक फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो चुकी हैं। इस वीकेंड कई नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। नई रिलीज में हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं जिन्हें हिंदी में देखा जा सकता है। क्रिसमस और वीकेंड पर कई फिल्में पर्दे पर और ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
पर्दे पर नई फिल्में
क्रिसमस के मौके पर फ्राइडे को सिनेमाघरों में लोगों का पूरा पैसा वसूल होने वाला है। 25 दिसंबर फ्राइडे को हॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइजी फिल्म वंडर वुमेन 1984 पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। इसके आलावा रिचा चड्ढा की फिल्म शकीला भी पर्दे पर रिलीज होगी।
ओटीटी पर नई फिल्में
अभिनेता वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली नंबर 1 फ्राइडे को रिलीज हो रही है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा। जबकि, सुपरस्टार अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के अभिनय से सजी फिल्म क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।
आने वाली फिल्में
साल 2020 के आखिर में यानी 31 दिसंबर को फिल्म प्रतिद्विंद्वी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद नए साल में यानी साल 2021 के पहले पहले दिन 1 जनवरी को फिल्म राम प्रसाद की तेरहवीं पर्दे पर रिलीज होगी। 1 जनवरी को तेलुगू फिल्म वी द मूवी भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वी द मूवी 20 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो चुकी है।
ये फिल्में भी लाइन में
8 जनवरी को जी5 पर पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज रिलीज होगी। 8 जनवरी को ही राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म 12 ओ क्लॉक और हॉलीवुड फिल्म द सीक्रेट गार्डेन भी रिलीज होगी इसके बाद 14 जनवरी को बंगाली फिल्म प्रेमतमे रिलीज हो रही है। इसी दिन तमिल फिल्म भूमि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।…NEXT
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर देखिए ये फिल्में और वेबसीरीज
पर्दे पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्में
7 निर्देशक जिन्होंने अपनी ही फिल्म को दो बार बनाया
प्रकाश झा की आश्रम के अलावा 7 वेबसीरीज विवादों में रहीं
पूरे दिसंबर थिएटर्स और ओटीटी पर देखिए ये नई फिल्में और वेबसीरीज
Read Comments