बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन दर्शकों के लिए सिनेमाहॉल्स तैयार हैं। पीवीआर समेत कई सिनेमाहाल्स में बड़े पर्दे पर फिल्में शुरू भी हो गई हैं। कोरोना के कारण लंबे समय से देश के सिनेमाहाल्स बंद चल रहे थे। लेकिन, अगस्त में कोरोना नियमों के पालन के साथ सीमित क्षमता में थिएटर्स खुलने शुरू हो गए हैं।
पीवीआर समेत कई सिनेमाहॉल्स खुले
पीवीआर और आईनॉक्स ने देशभर के चुनिंदा शहरों के थिएटर्स दर्शकों के लिए खोल दिए हैं। पीवीआर ने दिल्ली में कई जगह अपने थिएटर्स ओपेन कर फिल्में भी शुरू कर दी हैं। पीवीआर में लिमिटेड शो के साथ फिल्म मोर्टाल कॉम्बैट, मुंबई सागा और गॉडजिला वर्सेस कांग चलाई जा रही हैं। पीवीआर ने दर्शकों को लुभाने के लिए टिकट खरीद पर ऑफर भी शुरू किया है।
थिएटर्स में रिलीज को तैयार ये फिल्में
अगस्त में बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें हॉलीवुड फिल्म द सुसाइड स्क्वॉड 5 अगस्त को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। फिल्म हिटमैंस वाइफ बॉडीगार्ड 6 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसी तरह हॉलीवुड हॉरर फिल्म द कॉन्जुरिंग का पार्ट 3 13 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है।
अक्षय कुमार की फिल्म भी बड़े पर्दे पर
सुपरस्टार अक्षय कुमार की स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 19 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंस की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी में 80 का दशक दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।
थिएटर रिलीज
द सुसाइड स्कवॉड, 5 अगस्त को सिनेमाहॉल में
हिटमैंस वाइफ बॉडीगार्ड, 6 अगस्त सिनेमाहॉल में
मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी, 12 अगस्त सिनेमाहॉल में
द कॉन्जुरिंग का पार्ट-3, 13 अगस्त को सिनेमाहॉल में
बेल बॉटम, 19 अगस्त को सिनेमाघरों में
अटैक, 13 अगस्त को सिनेमाहॉल में
डिजिटल रिलीज
शेरशाह, 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
मेजर, रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं
सत्यमेव जयते-2 रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं.
केजीएफ2, रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं
ये भी पढ़ें –
लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार की इन फिल्मों का जलवा आज भी
40 की उम्र में डेब्यू करने वाले अमरीश पुरी की रोचक दास्तां
Read Comments