फिल्मों और वेबसीरीज के शौकीन दर्शकों के लिए दिसंबर फुलहाउस रहने वाला है। दिसंबर में 4 तारीख से फिल्मों और वेबसीरीज के रिलीज होने का दौर शुरू हो रहा है जो क्रिसमस तक जारी रहेगा। पूरे महीने में 12 फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होंगी। इनमें संजय दत्त, वरुण धवन, भूमि पेडनेरकर, कियारा आडवाणी जैसे सुपरहिट एक्टर्स की फिल्में और वेबसीरीज शामिल हैं।
4 दिसंबर को रिलीज होंगी 4 फिल्में और वेबसीरीज
4 दिसंबर को सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर स्वरा भाष्कर की वेबसीरीज भाग बेनी भाग और एनीमेटेड फिल्म बांबे रोज रिलीज हो रही हैं। अमेजन प्राइम पर अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज संस आफ द सोइल रिलीज हो रही है। जबकि, ZEE5 पर रवींद्र टैगोर की कहानी पर फिल्म दरबान भी रिलीज हो रही है।
11 को संजय दत्त, भूमि पेडनेरकर, कियारा की फिल्में
11 दिसंबर को 5 फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होंगी। भूमि पेडनेरकर की फिल्म दुर्गामती अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसी दिन संजय दत्त की टोरबाज नेटफ्लिक्स पर आएगी। कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी थिएटर्स में रिलीज होगी। सोनी लिव पर वेबसीरीज श्रीकांत बसीर आएगी और जी5 पर लाहौर कांफीडेशियल वेबसीरीज रिलीज होगी।
कुली नंबर 1 और ब्लैकड विडो के साथ पौरशपुर
15 दिसंबर को जी5 पर पीरियड ड्रामा सीरीज पौरशपुर रिलीज होगी। 18 दिसंबर को जी5 पर क्राइम ड्रामा सीरीज ब्लैक विडोज रिलीज होगी। इसके बाद 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर वरुण धवन और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज होगी।….NEXT
Read More : निर्भया केस पर बनी डैल्ही क्राइम वेबसीरीज केो एमी अवॉर्ड
बेस्ट एशियन फिल्म कैटेगरी में 3 भारतीय फिल्में
माइकल बी जॉर्डन बने दुनिया के सबसे सेक्सी पुरुष
ऑस्कर के और करीब पहुंची ‘हथौड़ा त्यागी’ की फिल्म
डेब्यू फिल्म नहीं चलने पर जूही चावला चली गई थीं साउथ फिल्मों में
Read Comments