हॉलीवुड फिल्म क्वीन ऑफ काटवे की अभिनेत्री की अचानक मौत से हॉलीवुड में शोक की लहर है। फिल्म क्वीन ऑफ काटवे को प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने अपनी कहानी के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इसे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।
15 की उम्र में दुनिया से अलविदा
सीएनएन की खबर के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी के सहयोग से 2016 में पर्दे पर उतरी फिल्म क्वीन ऑफ काटवे की चर्चित अभिनेत्री निकिता पर्ल वालीग्वा का अचानक निधन हो गया है। युगांडा की सुपरस्टार एक्ट्रेस निकिता यहां की कैपिटल कंपाला की रहने वाली थीं। वह अभी सिर्फ 15 साल की थीं और वह गयाजा हाई स्कूल की छात्रा थीं।
ब्रेन ट्यूमर ने ले ली जान
खबरों के मुताबिक निकिता लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त थीं। अचानक तबियत बिगड़ने पर निकिता को घर के नजदीक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इससे पहले निकिता का भारत में भी कुछ समय ट्रीटमेंट चला था। उनकी मौत पर दुनियाभर के दिग्गज सितारों ने दुख व्यक्त किया है।
मीरा नायर ने बनाया हिरोइन
निकिता को उनकी फिल्म क्वीन ऑफ काटवे में किए गए शानदान अभिनय के लिए खूब सराहना हासिल हुई थी। मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में युगांडा के स्लम में रहने वाली लड़की के टैलेंट और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से बयां किया गया है। इस फिल्म के पर्दे पर आते ही निकिता युगांडा की सेलीब्रिटी बन गई थीं।
इमोशनल मैसेज लिखा
निकिता की अचानक मौत से दुखी फिल्म निर्देशक मीरा नायर ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा अलविदा प्रिय निकिता। तुम्हारे जाने की खबर से दिल टूट गया है। तुम योद्धा थी लेकिन यह बीमारी लाइलाज थी। इसी तरह फिल्म क्वीन ऑफ काटवे में निकिता के साथ काम करने वाली दिग्गज अभिनेत्री लुपिता नायोंगओ ने भी गहरा दुख जताया है।…NEXT
Read More:
सलमान खान ने जूठे बर्तन धोये और गंदा टॉयलेट साफ किया तो कलाकार शर्म से जोड़ने लगे हाथ
दीप्ति नवल को अखबार की हेडलाइन देखते ही क्यों आ गया था चक्कर
Read Comments