कहते हैं कभी-कभी खलनायक भी नायक होता है, ऐसी ही छवि थी बॉलीवुड के शॉटगन ऊर्फ शत्रुघ्न सिन्हा की। जिनके एक डायलॉग पर लोग सिनेमा हॉल में तालियां बजाने लगते थे। उनके डायलॉग इतने जानदार होते थे कि वो हर किरदार में फिट हो जाते। उनका डॉयलग खामोश आज भी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। शत्रुघ्न की और उनके अफेयर से जुड़ी कुछ खास बातों पर आइए डालते है एक नजर।
पहली फिल्म रही फ्लॉप
बिहार के पटना में जन्में शत्रुघ्न ने पुणे की फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की और उसके बाद एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे। शत्रुघ्न सिन्हा को बॉलीवुड में पहला मौका देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में मिला था। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म साल 1969 में आई फिल्म ‘साजन’ को माना जाता है, लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
चेहरे पर निशान की वजह से नहीं मिलती थी फिल्में
शत्रुघ्न के चेहरे पर एक निशान था, जिसे देखकर अक्सर निर्माता उन्हें फिल्मों में रोल देने से कतराते थे, उन्होंने इसे हटाने का फैसला कर लिया था। लेकिन देव आनंद ने उनसे कहा कि उनका यह निशान उन्हें सफलता दिला सकता है। देव साहब के कहने पर उन्होंने वो निशान नहीं हटाया।
निशान ने बनाया खलनायक
उनके गाल पर एक कट का निशान है. यह निशान उनकी खलनायकी के लिए प्लस पॉइंट बन गया, शत्रुघ्न ने देव साहब की बात पर गौर किया और अपनी फिल्मों में चेहरे के एक्सप्रेशन में इस ‘कट’ का जबरदस्त इस्तेमाल कर अभिनय को प्रभावी बनाया और उनके दमदार अभिनय की वजह से उन्हें शॉटगन’ का टाइटल दे दिया गया।
7 सालों तक रहा रीना से रिश्ता
बॉलीवुड के मशहूर लव अफेयर की बात की जाए, तो इसमें रीना और शत्रुघ्न का नाम भी लिया जाता है। हालांकि ये रिश्ता शादी का रूप नहीं ले सका। एक इंटरव्यू में खुद शत्रुघ्न ने ये कबूल किया था कि “रीना के साथ उनका रिश्ता पर्सनल रहा था और वो आज भी उनकी इज्जत करते हैं और वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि रीना ने उन्हें अपने 7 साल दिए।
शत्रुघ्न ने रीना के लंदन जाते ही रचाई शादी
फिल्मों में काम के दौरान ही एक बार उनकी मुलाकात पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी से हुई। दोनों एक-दूसरे को देखते ही दिल दे बैठे और रीना को छोड़कर शत्रुघ्न ने तुंरत पूनम से शादी कर ली। इस शादी से बॉलीवुड और खुद रीना भी बेहद सकते में थी, रीना को छोड़कर शत्रुघ्न ने अचानक पूनम से शादी क्योंं की और इस रिश्ते का अंत दुखद क्यों हुआ, इसका जवाब कोई नहीं जानता।
शादी के बाद भी रहा रिश्ता
शत्रुघ्न और रीना के अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में गॉसिप की वजह बनीं। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक शादी के कई सालों तक वो रीना के साथ रिश्ते में रहे, जिस वजह से उनके और पूनम के रिश्ते में दरार आ गई थी। लेकिन परिवार के कहने के बाद उन्होंने पत्नी को चुना और रीना का साथ छोड़ दे दिया।
अमिताभ से हुआ टकराव
बॉलीवुड कभी अमिताभ व शत्रु की दोस्ती का गवाह रहा है, 70 के दशक में इस दोस्ती में दरार पड़ गई थी। शत्रु ने अपनी बायोग्राफी में लिखा की उन्होंने अपना कॅरियर दांव पर सिर्फ इसलिए लगाया, क्योंकि वो चाहते थे कि अमित का कॅरियर आगे जाए। लेकिन अमिताभ को उनसे शिकायत होने लगी, हालांकि ये रिश्ता अब पहले से बहुत बेहतर हो गया है।…Next
Read More:
प्रियंका के लहंगे को बनने में लगे इतने घंटे, गाउन का वेल था 75 फीट लंबा एम्ब्रॉयडी में लगे 1826 घंटे
साउथ की फिल्मों की लाइफ थीं सिल्क स्मिता, पंखे से झूलती हुई थी मिली लाश
बचपन में Dyslexia की बीमारी से ग्रस्त थे बोमन ईरानी, 42 की उम्र से शुरू किया था करियर
Read Comments