डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में छाए गोविंदा ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके करियर की 10 ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आज भी लोग नहीं भूलते हैं। गोविंदा ने अभिनेत्री नीलम के साथ फिल्मी करियर शुरू किया था। दोनों ने कई फिल्में साथ कीं। करियर के पहले साल ही गोविंदा की 5 फिल्में पर्दे पर आईं और गोविंदा स्टार बन गए।
डेब्यू फिल्म से बने स्टार
महाराष्ट्र के विरार में 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुन आहुजा था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें गोविंदा के नाम से जाना गया। गोविंदा के पिता अरुण आहुजा अभिनेता थे, जबकि मां संगीतकार थीं। गोविंदा को पहली फिल्म इल्जाम के जरिए लांच किया गया। 1986 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और यहीं से गोविंदा के सुपरस्टार बनने की कहानी शुरू हो गई।
नीलम के साथ अफेयर की चर्चा
फिल्म इल्जाम में गोविंदा के अपोजिट अभिनेत्री नीलम थीं। जबकि, दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और शशी कपूर भी अहम किरदारों में थे। फिल्म इल्जाम की सफलता के बाद गोविंदा और नीलम को एकसाथ 5 फिल्में आफर हुईं। दोनों ने लव 86, सिंदूर, खुदगर्ज, हत्या, फर्ज की जंग, तकदीर और दो कैदी में साथ काम किया। इस दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आईं। कई रिपोर्ट में कहा गया कि गोविंदा नीलम से शादी करने वाले हैं।
गोविंदा की शादी
अभिनेत्री नीलम से नजदीकियाों की खबरें सुनकर गोविंदा की मां निर्मला देवी ने दूर के रिश्तेदार और फिल्म डायरेक्टर अनिल सिंह की पत्नी की बहन सुनीता का रिश्ता ले आईं और गोविंदा को शादी करने को कहा। गोविंदा मां की बात टाल नहीं सके। करियर शुरू होने के दूसरे साल यानी 1987 में ही करीबी लोगों के बीच गोविंदा और सुनीता की शादी कर दी गई।
गोविंदा के पास थी 70 फिल्में
गोविंदा की शादी का असर उनके करियर पर न पड़े, इसके लिए शादी की बात छिपा दी गई। गोविंदा जब बेटी टीना आहुजा के पिता बने तो उनकी और सुनीता की शादी का पता लोगों को चल सका। हालांकि, पिता बनने के बाद गोविंदा और भी बड़े स्तर पर बॉक्स आफिस पर छा गए। गोविंदा इतने बड़ स्टार बन गए कि उनके पास एक समय पर 70 फिल्में थीं। डेट्स न होने की वजह से उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ीं।
गोविंदा की टॉप 10 मूवीज
1- इल्जाम Ilzaam (1986), 6 IMDb रेटिंग
2- हत्या Hatya (1988), 6.9 IMDb रेटिंग
3- जैसी करनी वैसी भरनी Jaisi Karni Waisi Bharni (1989), 5.7 IMDb रेटिंग
4- स्वर्ग Swarg (1990), 6.7 IMDb रेटिंग
5- अस Us (1991), 6.8 IMDb रेटिंग
6- शोला और शबनम Shola Aur Shabnam (1992), 6.5 IMDb रेटिंग
7- आंखें Aankhen (1993), 6.7 IMDb रेटिंग
8- दूल्हे राजा Dulhe Raja (1998), 6.6 IMDb रेटिंग
9- राजा बाबू Raja Babu (1994), 6.3 IMDb रेटिंग
10- कुली नंबर वन Coolie No. 1 (1995), 6.2 IMDb रेटिंग.
ये भी पढ़ें : पर्दे पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्में
7 निर्देशक जिन्होंने अपनी ही फिल्म को दो बार बनाया
प्रकाश झा की आश्रम के अलावा 7 वेबसीरीज विवादों में रहीं
पूरे दिसंबर थिएटर्स और ओटीटी पर देखिए ये नई फिल्में और वेबसीरीज
Read Comments