ईद पर रिलीज सलमान खान की फिल्में तोड़ चुकी कई रिकार्ड, देखें इस साल क्या है प्लान
कोरोना काल से पूरे विश्व बड़े पैमाने पर में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे में बालीवुड पर भी इसका असर होना स्वाभाविक सी बात है। कोरोना से पहले साल 2019 तक भारत में ईद (Eid 2022) का एक मतलब होता था सलमान खान की फिल्म (Salman khan movies released on Eid) , लेकिन इस साल इसमें भी बदलाव हो सकता है। ईद 2022 के अवसर पर रिलीज (movies release on Eid) सलमान की कमजोर फिल्मों ने भी बाक्स आफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। दरअसल इस साल ईद से कुछ दिन पहले रिलीज फिल्में रनवे 34 (Runway34) और हीरोपंती 2 (Heropanti 2) कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। तो आइए पिछले कुछ सालों में रिलीज सलमान खान की फिल्मों (Salman khan movies) के बारे में जानते हैं-
Geetika Sharma2 May, 2022
Salman Khan
2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग (Dabangg 2010) में चुलबुल पांडे के किरदार ने लोगों को इस कदर अपना दीवाना बनाया था कि सबके दिलों में उनका ही राज था। इस फिल्म ने पहले दिन ही बाक्स आफिस पर 14.50 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की थी। इस फिल्म के लगभग सभी गाने ही काफी चर्चित हुए थे।
इसके बाद साल 2011 में बाडीगार्ड (Bodyguard 2011) ने भी बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में सलमान (लवली) करीना (दिव्या) के बाडीगार्ड का किरदार निभाते हैं, जिससे बाद में उन्हें प्यार हो जाता है और सारी कहानी इसके आगे पीछे ही घूमती है। इस फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में 21.60 करोड़ कमाए थे।
साल 2012 में सलमान की फिल्म एक था टाइगर (EK tha tiger 2012) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान संग कटरीना कैफ नजर आईं थीं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर तोड़ 32.93 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।
2014 में किक (Kick 2014) रिलीज थी, जिसमें सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल थे। अब इस फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है, जिसकी घोषणा काफी पहले की गई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बाक्स आफिस पर 26.40 करोड़ की कमाई की थी।
2015 में सलमान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान (Bajrangi bhaijaan 2015) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर कई रिकार्ड तोड़े थे। फिल्म की कहानी में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के साथ इंसानियत को दिखाया गया है। इस फिल्म ने पहले दिन 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
2016 में सलमान की फिल्म सुल्तान (Sultan 2016) भी काफी हिट रही थी। सलमान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में सलमान ने पहलवान की भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर पहले दिन 36.54 करोड़ की कमाई की थी।
2017 में ट्यूबलाइट (Tubelight 2017) में सलमान ने लक्ष्मण सिंह बिष्ट के रुप में सबका दिल जीता था। फिल्म में दो भाईयों के बीच के प्यार को दिखाया गया है और लक्ष्मण 1962 भारत-चीन युद्ध के दौरान लापता अपने भाई भरत (सोहेल खान) को ढूंढने निकल पड़ता है। फिल्म ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
2018 में रेस के तीसरे पार्ट (Race 3 2018) में सलमान ने काम किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ बाबी देओल, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडीस और डेजी शाह अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2019 में बाक्स आफिस पर सलमान की फिल्म भारत (Bharat 2019) ने काफी मोटी कमाई की थी, जो सलमान की फिल्मों की पहले दिन की कमाई में सबसे अधिक थी। फिल्म में सलमान के कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म ने पहले दिन बाक्स आफिस पर 42.30 रुपये कमाए थे।
SALMAN KHAN CREATED FESTIVAL AT THE BOX OFFICE ON EID.. EID BELONGS TO ONLY HIM.. PERIOD !! #SalmanKhan
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK
Read Comments