18 February 202115070 Views
सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग का हॉट आइटम सॉंग “मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए” आजकल सबकी जुबां पे चढ़ा हुआ है. फिल्म के रिलीज से काफी पहले ही इस आइटम सॉंग ने जितनी तारीफ बटोर ली है उसे देख के यही कहा जा सकता है कि शायद इसी एक गाने के बदौलत ही दबंग की दबंगई कायम हो जाए. वैसे ये सॉंग आजकल के गीत-संगीत के बिगड़ते हुए रूप को भी रिप्रजेंट करता है जहॉ दोअर्थी गाने को बढ़ावा दिया जाता है.
आप भी देखिए ये मस्त-मस्त आइटम सॉंग मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए
Read Comments