सुपरस्टार सलमान खान ने 6 साल पहले रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म का दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म की कहानी एसएस राजामौली के पिता ने लिखी है।
2015 में रिलीज हुई थी बजरंगी भाईजान-
साल 2015 में 7 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान को कोई नहीं भुला सकता है। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस लंबे समय से सोशल मीडिया पर मांग कर रहे थे। अब उनकी यह मांग पूरी हो गई है। दरअसल, सलमान खान ने फिल्म के सीक्वल को बनाने का ऐलान कर दिया है।
RRR के इवेंट में सलमान का ऐलान-
सलमान खान ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR के प्रमोशनल इवेंट में बजरंगी भाईजान-2 की अनाउंसमेंट की। एएनआई के अनुसार बजरंगी भाईजान के सीक्वल की कहानी एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। पहले पार्ट की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
320 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म-
बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 320 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की लोकप्रियता का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिला था। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 4 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर-
6 साल पहले आई बजरंगी भाईजान फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड समेत करीब अलग-अलग कैटेगरी में करीब एक दर्जन फिल्म अवॉर्ड जीते थे। फिल्म को 2016 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में बेस्ट पॉपुलर फिल्म एंटरटेनमेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म को बेस्ट स्टोरी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने लीड रोल किए थे।…Next
ये भी पढ़ें:
फिल्म जय भीम ने IMDb रेटिंग में द शशांक रिडेंप्शन और द गॉडफादर को पीछे छोड़ा
सेना के शौर्य की कहानियां ला रहीं ये 8 फिल्में
5 अवॉर्ड जीतने वाली अमिताभ-शाहरुख की फिल्म के 20 साल पूरे
‘द रेलवे मैन’ वेबसीरीज में दिखेगी भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों की दास्तां
Read Comments