मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी अपने किरदारों की वजह से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। अभिनय के जुनून ने अमरीश पुरी को 20 साल की सरकारी नौकरी छुड़वा दी। अमरीश पुरी को करीब 40 की उम्र में पहली बड़ी फिल्म और अच्छा रोल मिला था। इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान हासिल हुई थी। दिग्गज अभिनेता के सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदारों में पिता और विलेन के रोल रहे हैं। अमरीश पुरी की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके मशहूर किरदारों और जिंदगी के बारे में।
जालंधर से शिमला फिर मुंबई
पंजाब में जालंधर के नवांशहर में 22 जून 1932 को जन्मे अमरीश पुरी पढ़ने में होशियार थे। उनका पूरा नाम अमरीश लाल पुरी थी। शिमला के बी एम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के दौरान उनका झुकाव अभिनय की ओर चला गया और थिएटर में काम करने लगे। इस बीच उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी मिल गई।
एक्टिंग के लिए सरकारी नौकरी छोड़ी
अभिनय के जुनून ने अमरीश पुरी को नौकरी के खांचे से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। वह नौकरी के साथ साथ थिएटर भी करते रहे और किसी अच्छे रोल और मौके के इंतजार किया। अमरीश पुरी को उनके मित्र फिल्म डायरेक्टर सुखदेव ने सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा में मौका दिलाया। फिल्म मिलने पर अमरीश पुरी ने करीब 20 साल की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उस वक्त वह ए ग्रेड के अफसर हो चुके थे।
400 से ज्यादा फिल्में और दर्जनों अवॉर्ड
1971 में रिलीज हुई फिल्म रेशमा और शेरा में अमरीश पुरी रहमत खान की भूमिका में दिखाई दिए थे। हालाकि, इससे पहले 1970 में अमरीश पुरी के छोटे रोल वाली फिल्म प्रेम पुजारी रिलीज हो चुकी थी। लेकिन, उन्हें पहचान फिल्म रेशमा और शेरा से हासिल हुई। अमरीश पुरी ने 400 से ज्यादा फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। ज्यदातर फिल्मों में वह पिता और विलेन की भूमिका में नजर आए। अमरीश पुरी को उनके शानदार अभिनय के लिए 3 फिल्मफेयर समेत दर्जनों अवॉर्ड हासिल हुए।
अमरीश पुरी के कभी नहीं भूलने वाले 10 किरदार
भैरोंनाथ- फिल्म नागिन में अमरीश पुरी ने तांत्रिक बाबा भैरोनाथ का किरदार निभाया था।
मोगैंबो- फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का किरदार निभाया था। मोगैबो खुश हुआ डायलॉग कोई नहीं भूल सकता।
जनरल डोंग- फिल्म तहलका में अलग देश डांगरीला बसाकर जुल्म करने वाले जनरल डोंग का किरदार।
चुनिया मामा- फिल्म सौदागर में दो दोस्तों के बीच फूट डालने वाले चुनिया मामा को शायद ही कोई भूल पाए।
बैरिस्टर चड्ढा- फिल्म दामिनी के गुस्सैल बैरिस्टर इंद्रजीत चड्ढा का किरदार।
चौधरी बलदेव सिंह- फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में कड़क पिता चौधरी बलदेव सिंह का यादगार किरदार।
किशोरीलाल- फिल्म परदेस में अच्छा पिता बनने की कोशिश करने वाले किशोरी लाल का शानदार किरदार।
राजा साहब- फिल्म कोयला में खतरनाक विलेन राजा साहब का किरदार।
अशरफ अली- फिल्म गदर में अमरीश पुरी के अशरफ अली किरदार को शायद ही कोई भूल पाए।
बलराज चौहान- फिल्म नायक में भ्रष्ट राजनेता बलराज चौहान का किरदार।…NEXT
ये भी पढ़ें : 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल टीवी सीरीज, ये रही लिस्ट
महामारी पर बनीं 7 सबसे चर्चित फिल्में, 3 भारत में बनीं
आखिरी बार पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान
Read Comments