बॉलीवुड के दबंग, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिये हैं। सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ आज ही के दिन सिनेमा घरों में आई थी। 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बतौर सर्पोटिंग एक्टर सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 30 सालों में सलमान खान ने वो मुकाम हासिल किया जो हर एक्टर का सपना होता है, सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गारंटी हैं। ऐसे में चलिए उनके कुछ शानदार फिल्मों और किरदारों पर एक नजर ड़ालते हैं जो दर्शकों को हमेशा याद रहेंगे।
1. मैंने प्यार किया
‘मैंने प्यार किया’ ने सलमान को वो सफलता दिलाई थी जो उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से उन्हें नहीं मिली थी। सलमान ने इस फिल्म में प्रेम का किरदार निभाया था और आज भी लोग उस किरदार को बेहद पंसद करते हैं। इस फिल्म के डॉयलॉग ‘दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू’ आज भी बेहद मशूहर है। इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था।
2. हम आपके हैं कौन
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक बार फिर सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया था उनकी मासूमियत और अदांज लोगों को खूब पंसद आया था। सलमान और माधुरी की जोड़ी भी इसमें जंच रही थी।
3. साजन
इस फिल्म को लोग आज भी बेहद पंसद करते हैं, हालांकि इस फिल्म में सलमान मुख्य किरदार में नहीं थे। बावजूद इसके उन्होंने आकाश के किरदार को बखूबी पेश किया। एक अच्छा दोस्त, एक प्रेमी और एक दिलदार व्यक्ति के किरदरा ने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया था।
4. गर्व
सलमान ने इस फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाया था। लवर और चॉकलेटी हीरो की इमेज से हटकर उन्होंने कुछ अलग किया था। एक ईमानदार पुलिसवाले अर्जुन सिंह राणावत की कहानी जो बेईमान लोगों से लड़ता है, सलमान के इस किरदार ने दिखाया था कि वो पर्दे पर एक्शन फिल्में भी कर सकते हैं।
5. तेरे नाम
इस फिल्म ने सलमान का लुक,स्टाइल ही नहीं बदला बल्कि उनके चाहनेवालों तक का लुक बदला ड़ाला था। फिल्म में कॉलेज के आवारा लड़के का किरदार निभाने वाले सलमान ने एक ऐसी प्रेम का किरदार निभाया था जो आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म के डॉयलॉग औऱ सीन आज भी लोगों को इमोशनल कर जाते हैं।
6. वॉन्टेड
लगातार चार फिल्में फ्लॉप होने के बाद ‘वॉन्टेड’ में सलमान ने एक बार फिर पुलिसा वाले का किरदार निभाया था। हालांकि लोगों को उनके रफ और टफ लुक वाले राधे का किरदार ज्यादा पंसद आय था। इस फिल्म के डॉयलॉग और एक्शन ने सलमान को सबका चहेता बना दिया था।
7. दबंग
इस फिल्म को लोग भला कैसे भूल सकते हैं। दबंग फिल्म में सलमान पुलिसवाले का किरदार में नजर आए थे। ऐसा पुलिस वाला जो थोड़ा हटकर है, भले ही वो इमानदार नहीं है लेकिन वो सबकी मदद करता है। सलमान ने इस फिल्म में एक छोटे से शहर के पुलिस वाले का किरदार बखूबी निभाया था।
8. बजरंगी भाईजान
रफ और टफ पुलिसवाला बनने के बाद सलमान एक ऐसी कहानी लेकर आए जिसने हर किसी के दिल को छुआ था। पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार में उनकी मासूमियत और उनका भोलापन एक बार फिर लोगों को देखने को मिला था। इस फिल्म में उन्होंने लोगों को कई बार इमोशनल कर दिया था।
9. सुल्तान
बजरंगी भाईजान में मासूम दिखने वाले सलमान इस बार रेसलर के तौर पर नजर आए थे। जो अपने देश के लिए खेलता है और मेडल लेकर आता है। हालांकि उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प थी, लेकिन उन्होंने रेसलर के तौर पर बेहतरीन काम किया था। इस फिल्म के लिए सलमान ने वजन घटाया और फिर बढ़ाया था। सलमान ने पहली बार हरियाणवी टच लेकर अपनी फिल्मों में आए थे, जिसे सराहा गया था।…Next
Read More:
51 साल के अरबाज खान जल्द करेंगे दूसरी शादी! 2017 में हुआ था मलाइका से तलाक
हीरो बनने से पहले वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, इस एक्ट्रेस के साथ था अफेयर
रणवीर-दीपिका ही नहीं, ये 6 मशहूर सितारे भी भारत के बाहर कर चुके हैं शादी
Read Comments