भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार शाम 2019-20 के लिए खिलाड़ियों के अनुबंध की सूची जारी कर दी। नए अनुबंध में केवल तीन खिलाड़ियों को ए प्लस ग्रेड मिला है जिनमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है। गौरतलब है कि शिखर धवन का प्रदर्शन बीते एक साल में निराशाजनक रहा है, इसके अलावा भुवनेश्वर भी लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। वहीं युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गयी है जो उनके लिया बड़ा प्रमोशन माना जा रहा है। जाहिर सी बात है कि ऋषभ पंत ने बीते कुछ समय में टेस्ट, टी-20 और वनडे में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या होता है श्रेणी में बंटने का मतलब और श्रेणी के हिसाब से किन क्रिकेटरों को मिलती है कितनी सैलरी।
A+ ग्रेड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade A + @imVkohli @ImRo45 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/8KCxhPgxb5
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
A ग्रेड
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, रिषभ पंत
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade A @ashwinravi99 @imjadeja @BhuviOfficial @cheteshwar1 @ajinkyarahane88 @msdhoni @SDhawan25 @MdShami11 @ImIshant @imkuldeep18 @RishabPant777 pic.twitter.com/ddaXGG7yeV
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
B ग्रेड
उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade B@klrahul11 @y_umesh @yuzi_chahal @hardikpandya7 pic.twitter.com/q9BpCILGDm
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
C ग्रेड
मनीष पांडे, हनुमा विहारी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, ऋद्धिमान साहा, खलील अहमद
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade C@JadhavKedar @DineshKarthik @RayuduAmbati @im_manishpandey @Hanumavihari @imK_Ahmed13 @Wriddhipops pic.twitter.com/R7NfNhlQuI
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
सालाना मिलेगा इतना पैसा –
A+ ग्रेड – 7 करोड़ रुपये
A ग्रेड – 5 करोड़ रुपये
B ग्रेड – 3 करोड़ रुपये
C ग्रेड – 1 करोड़ रुपये
धोनी को ए श्रेणी में रखने से पैंस नारजा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ए श्रेणी में स्थान बरकरार है। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल धोनी केवल टी-20 और एकदिवसीय मैच ही खेलते हैं जिस वजह से उनका ए प्लस श्रेणी में स्थान बरकरार है, हालांकि धोनी को ए श्रेणी में रखे जाने से सोशल मीडिया पर उनके फैंस बीसीसीआई से नाराज नजर आ रहे हैं। एक फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘क्या मैं ये जान सकता हूं कि धोनी को ए ग्रेड में क्यों रखा गया है जबकि वो ए+ डिजर्व करते हैं।’ हालांकि इस ट्वीट का जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं।’
ऐसी है महिलाओं की सूची
भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर्स की सूची में ए ग्रेड में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। जहां पुरुष सीनियर क्रिकेटर के A+ ग्रेड के प्लेयर्स को सलाना 7 करोड़ रुपये और A ग्रेड के प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं महिला सीनियर क्रिकेटर के A ग्रेड की खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सलाना दिए जाएंगे।
इतनी मिलती है महिलाओं को सैलरी
ग्रेड B में एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा, जेमिमाह शामिल हैं। इनके अलावा राधा यादव, हेमलता, अनुजा पाटिल, वी. कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया, पूजा को ग्रेड सी में जगह मिली है। महिला क्रिकेट में ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड B को 30 लाख और ग्रेड C को 10 लाख रुपये सालाना मिलते हैं।…Next
Read More:
दूसरे T20 में सीरीज बचाने उतरेगा भारत, मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव
World Cup 2019: इन भारतीय क्रिकेटर्स का हो सकता है यह आखिरी विश्व कप
साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंग्लिश काउंटी की तरफ दिखाया प्यार
Read Comments