उलझन ! मेरे दिल की ....
- 93 Posts
- 283 Comments
आया दशहरा ,आयी दिवाली ,
पर इस बार विशेष है ,
क्रोना थोड़ा कम तो हुआ है ,
पर खतरा अभी भी शेष है !
दुनिया सारी है संकट में ,
क्रोना की इस महामारी में
सब कुछ जैसे थम सा गया था
क्रोना की इस महामारी में
क्रोना रूपी महामारी को
स्वछता से मार भगाएंगे ,
मिलेंगे जुलेंगे दूरी रख कर हम
चेहरे को मास्क से ढक कर हम
साबुन को हाथो में रखकर हम
इस बीमारी को मार भगाएँगे ,
क्रोना से जीत ही जायेंगे ,
कोरोना से जीत ही जायेंगे हम !!
डिस्क्लेमर: उपरोक्त विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी हैं। जागरण डॉट कॉम किसी भी दावे या आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।
Read Comments