Move to Jagran APP

इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं

बेतिया। इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन किसी भी सेंटर से किसी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 09:13 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 09:13 PM (IST)
इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं
इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं

बेतिया। इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन किसी भी सेंटर से किसी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा में नकल पर नकेल कसने को लेकर प्रशासनिक सख्ती लगातार जारी है। शनिवार को सभी सेंटरों पर काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली गई। वैसे शनिवार को भी छात्र छात्राओं की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम नहीं थी। सेंटर पर अंदर प्रवेश करने के दौरान ही छात्र-छात्राओं की गहन जांच कराई गई। इसके अलावा कमरों में केंद्रधीक्षकों व दंडाधिकारी ने भी समय-समय पर गहन निरीक्षण किया। इधर, परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को आसान विषय रहने के कारण छात्र-छात्राओं को प्रश्न हल करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पहली पाली में एनआरबी व एमबी और दूसरी पाली में एकाउंटेंसी व वोकेशनल ट्रेड वन विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 23,094 परीक्षार्थी को परीक्षा देना था। लेकिन इस विषय में 22,523 परीक्षार्थी उपस्थित हो सके और 571 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हालांकि अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा में कुल 1496 परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी, लेकिन 1470 परीक्षार्थी उपस्थित हो सके और 26 अनुपस्थित रहे। इस दौरान डीओ हरेंद्र झा कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लेते रहे और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, आसान विषय रहने के कारण अधिकांश छात्र-छात्राओं ने सभी प्रश्नों को हल कर दिया। इससे परीक्षा खत्म होने के बाद उनके चेहरों में खुशी छाई हुई थी। परीक्षा देकर बाहर निकलते समय छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रश्न काफी आसान थे। इससे अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी और अधिकांश प्रश्नों का हल कर दिया गया। अच्छी तैयारी करने से ही प्रश्नों को हल करना आसान साबित हुआ। यही कारण था कि परीक्षा देकर बाहर निकलते समय छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इनसेट

loksabha election banner

विक्षकों ने बरती सख्ती

परीक्षा के दौरान अपने-अपने कमरों में विक्षको ने भी काफी सख्ती बरती और नकल को रोकने के उचित कदम उठाएं। दीक्षा कमरे में बैठे परीक्षार्थियों को आसपास में बातचीत नहीं करने दे रहे थे। साथ ही उन्हें ताक झांक भी नहीं करने दिया जा रहा था। उधर पुलिस बल की सख्ती के कारण परीक्षार्थियों के परिजन भी सेंटर से दूर रहना ही मुनासिब समझ रहे थे। परीक्षा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक अभिभावक सेंटर के गेट या दीवार के आसपास नहीं भटक रहे थे। जब भी परीक्षा सेंटर के नजदीक जा रहे थे कि पुलिस बल उन्हें दूर कर दे रहे थे। कई सेंटरों पर तो परीक्षा के दौरान बाहर से सन्नाटे का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारी पर्याप्त संख्या में जवानों के साथ सेंटर के अंदर व बाहर तैनात थे। सभी सेंटरों पर पुलिस बल के साथ-साथ महिला पुलिस बल भी तैनात थी। सोमवार को केमिस्ट्री की परीक्षा में 9,256 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंटरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को सैंटरों पर सर्वाधिक भीड़ उमड़ेगी। क्योंकि सोमवार को पहली पाली में साइंस के केमिस्ट्री और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस में वोकेशनल ट्रेड टू विषय की परीक्षा होगी। साइंस में बायोलॉजी या गणित के साथ पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं केमिस्ट्री विषय भी रखते हैं, इसलिए साइज के सभी छात्र छात्राएं सोमवार को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में साइंस के 9,256 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह सभी छात्र-छात्राएं केमिस्ट्री की परीक्षा देने सोमवार को अपने-अपने सेंटरों पर पहुंचेंगे। सोमवार की परीक्षा में अधिक परीक्षार्थी के शामिल होने से प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। सेंटरो के आसपास जाम तो लगेगा ही, साथ ही अत्यधिक भीड़ को संभालना भी कठिन साबित होगा। शहर में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं व उनके परिजनों के पहुंचने से मुख्य सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.