Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: देवर ने चचेरी भाभी को तलवार से काटा, हत्या करने के बाद सीधे पहुंच गया पुलिस स्टेशन; पढ़ें पूरा मामला

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 01:18 PM (IST)

    Bihar Crime News बेतिया के पूर्वी तुरहापट्टी गांव में एक युवक ने बच्चों के विवाद को लेकर अपनी चचेरी भाभी को चायनिज तलवार से काटकर मार डाला। आरोपित मुन ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बिहार के बेतिया में सिरिसियां थाना क्षेत्र के पूर्वी तुरहापट्टी गांव में सोमवार की सुबह बच्चों के विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी चचेरी भाभी को चायनिज तलवार से काटकर मार डाला और खून से लाल तलवार लेकर थाने पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी मुनीर अंसारी (32) को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मृतका पूर्वी तुरहापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी आलमगीर अंसारी की पत्नी सल्होदा खातून (45) हैं।

    हत्या के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। सिरिसिया के थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि आरोपित ने कुमारबाग थाने में जाकर सरेंडर किया था। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

    दोनों परिवारों के बीच काफी समय से चल रहा था अनबन

    बताया जाता है कि दोनों पड़ोसी हैं। छह माह पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर दोनों परिवार में मारपीट हुई थी। ग्रामीणों ने समझौता करा दिया था। फिर भी दोनों परिवारों में अनबन चल रहा था। सोमवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे आरोपित के घर के खिड़की के पास पिपिहरी बजाकर खेल रहे थे।

    आरोपित घर से निकला और बच्चों को पीटकर भगा दिया। इस बीच, आलमगीर अंसारी की पत्नी सल्होदा खातून घर के दरवाजे पर बैठक कर किसी काम में व्यस्त थीं।

    बाउंड्री चढ़कर घर में घुस गया आरोपी

    बच्चे जब उधर से भागे तो मृतका ने कहा, 'मेरे दरवाजे पर खेलो, उधर मत जाओ।' यह सुनकर आरोपित नाराज हो गया और घर से चायनिज तलवार लेकर आया और बाउंड्री चढ़कर आलमगीर के घर में घुस गया।

    इसके बाद सल्होदा खातून के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मृतक ने बचने का प्रयास भी किया, लेकिन नाकाम रही। धारदार तलवार की वार से हाथ की तीन अंगूलियां भी कटकर अलग हाे गई हैं।

    सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सल्होदा खातुन की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग जुटे तो आरोपित तलवार लेंकर भागा और सीधे कुमारबाग थाने में जाकर सरेंड कर दिया।

    पानी में डूबने से बच्चे की मौत

    उधर, नवलपुर के मिठाई दुकानदार ब्रजेश चौधरी के चार वर्षीय पुत्र अभिजीत उर्फ पंडित चौधरी की की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई। मृतक के दादा जुगुल चौधरी ने बताया आठ बजे से बच्चे के गुम होने को लेकर उसकी खोजबीन हो रही थी। चार बजे भैंस नहलाने गए एक व्यक्ति ने पानी में तैरते शव को देख हल्ला किया।

    शोर गुल सुनकर स्वजन वहां पहुंचकर बच्चे के शव की पहचान की। इधर बच्चे की मौत पर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Patna Delhi Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-बक्सर NH, जल्द मिलेगी खुशखबरी; यहां पढ़ें ताजा अपडेट

    Bihar News: पटना का यह फेमस सरकारी अस्पताल अब हो जाएगा प्राइवेट, क्या है वजह? सामने आई चौंकाने वाली बात