Move to Jagran APP

दो अग्निशमन वाहन खराब, लगेगी आग तो क्या देंगे जवाब

अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ पछिया चलने लगी है। आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 12:27 AM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2019 12:27 AM (IST)
दो अग्निशमन वाहन खराब, लगेगी आग तो क्या देंगे जवाब
दो अग्निशमन वाहन खराब, लगेगी आग तो क्या देंगे जवाब

बगहा । अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ पछिया चलने लगी है। आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इसको लेकर अग्निशमन दस्ता की ओर से भी तैयारी चल रही है। अग्निशमन दस्ता के प्रभारी आरएन पांडेय ने बताया कि छोटे-बड़े कुल चार वाहन हैं। इसमें दो वाहन पिछले छह माह से खराब है। इसको लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है। क्योंकि अब आग लगने की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में वाहन की मरम्मत आवश्यक है। अगर वाहन की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों को क्या जवाब देंगे ? हालांकि आग से निपटने के लिए सरकार द्वारा अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया गया है । ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आगजनी की घटना घटने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। विभागीय उदासीनता के कारण पदाधिकारी एवं कर्मियों की भारी कमी के साथ पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाने से आगजनी की घटनाओं से निपटने में अग्निशमन कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आम जनता के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ रहा है । कर्मियों की भी भारी किल्लत

loksabha election banner

अग्निशमन प्रभारी आरएन पांडेय ने बताया कि बगहा में चार छोटे बड़े वाहन है । जबकि दो वाहन तकनीकी गड़बड़ी के कारण खराब पड़े हैं । जिसके लिए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी को मरम्मती के लिए मांग की गई है। एक अग्निशमन वाहन के लिए एक हवलदार व 4 फायरमैन की आवश्यकता है । जबकि किसी भी वाहन पर स्वीकृत मानव के अनुसार फायरमैन कर्मी उपलब्ध नहीं है। सिर्फ बगहा में एक फायरमैन हवलदार व चार फायरमैन कर्मी उपलब्ध है। जबकि पुलिस जिला के आठ थाना क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए एक एक छोटे वाहन उपलब्ध कराया गया है । जहां सिर्फ वाहन के साथ एक एक चालक है। कर्मियों की कमी दूर करने की मांग

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध अग्निशमन वाहन के साथ कर्मियों की भारी कमी है । जिसके लिए सरकार द्वारा अग्निशमन वाहन व कर्मियों के लिए पत्र लिख विभागीय स्तर पर मांग किया गया है । वर्तमान में थाना क्षेत्रों में दस फायरमैन के साथ थाना से दो-दो गृह रक्षक की पदस्थापना की मांग की गई है। सात माह से भुगतान लंबित

अग्निशमन कर्मियों को 7 माह से मानदेय नहीं मिला है। कर्मियों ने विभाग के उच्च अधिकारी से मानदेय भुगतान कराने की मांग की है । उन लोगों का कहना है कि समय से मानदेय भुगतान नहीं मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पठन-पाठन व इलाज के साथ अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। लगे आग तो इन नंबरों पर करें फोन 06251 / 226078

9431643196

7485805806

7485805807


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.