Move to Jagran APP

तीन फरवरी से 33 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

दरभंगा। जिले में 03 फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में शिक्षा विभाग जुटा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 01:26 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:13 AM (IST)
तीन फरवरी से 33 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा
तीन फरवरी से 33 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

पश्चिम चंपारण। जिले में 03 फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में शिक्षा विभाग जुटा है। 33 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। बेतिया मुख्यालय में 24, नरकटियागंज में चार व बगहा में पांच केंद्र हैं। कई स्तरों पर जांच व भौतिक सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया है। परीक्षा में 28,199 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बालिकाओं की परीक्षा गृह अनुमंडल में स्थापित केंद्रों पर होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तीन फरवरी से 13 फरवरी तक होने वाली इंटर परीक्षा में शिक्षा विभाग, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किए गए है। परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा।

loksabha election banner

जूता पहनने पर नहीं मिलेगी इंट्री : इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बेंच पर दो से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं होगी, जबकि परीक्षा में छात्रों को जूता पहनकर आने की भी अनुमति नहीं होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुपर जोन व जोन में बांट अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच व प्रवेश पत्र देखने के बाद ही इंट्री मिलेगी। सैद्धांतिक परीक्षा की डाटा उत्तर पुस्तिका में कई बिदु पहले से अंकित रहेगा। इसमें परीक्षार्थियों को उत्तर देने का माध्यम, प्रश्न पत्र सेट कोड, परीक्षार्थी का नाम, विषय व हस्ताक्षर करना होगा। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे, जबकि एक रूम में कम से कम दो वीक्षक रहेंगे।

उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर : इस बार उत्तरपुस्तिकाओं पर परीक्षार्थियों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। बता दें कि यह व्यवस्था पहली बार बोर्ड ने की है। इससे पहले इन परीक्षाओं में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया था, जिससे बच्चों को काफी राहत मिली थी। इन उत्तरपुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों के फोटो और दूसरे डाटा का मिलान नहीं हो पाने की स्थिति में परीक्षार्थियों को बगैर डाटा (सादी कॉपीक्व) वाली सत्यापित कॉपी दी जाएगी। इसके लिए छह फीसद कॉपियां जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रखी जाएंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर कॉपी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जा सके।

इन केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा परीक्षा केंद्र का नाम- परीक्षार्थियों की संख्या एमजेके कॉलेज बेतिया-2544 विपिन उच्च विद्यालय बेतिया-2128 राज इंटर कॉलेज बेतिया-2099 आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया-659 केआर उच्च विद्यालय बेतिया-1020 राजकीय मध्य विद्यालय हिदू अनाथालय बेतिया-344 महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज बानुछापर-987 आमना उर्दू हाई स्कूल बेतिया-1537 सेक्रेट हार्ट स्कूल बानुछापर-485 राजकीय मध्य विद्यालय बरवत पसाराइन-343 राजकीय मध्य विद्यालय, शांति कन्या बेतिया-460 आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया-1373 राजकीय उच्च विद्यालय कुमारबाग-654 गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया-755 केदार पांडे हाई स्कूल बेतिया-249 संतरेसा ग‌र्ल्स हाई स्कूल बेतिया-1084 नेशनल पब्लिक स्कूल बेतिया-1463 आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बेतिया-512 सर्वोदय मध्य विद्यालय बेतिया-492 राजकीय मध्य विद्यालय गंडक कॉलोनी बेतिया-347 राजकीय मध्य विद्यालय धांगर टोली बेतिया-226 राजकीय मध्य विद्यालय कृष्णा बाग बेतिया-246 अपग्रेडेड हाई स्कूल बरवत सेना-368 प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल बगहा -952 सहकारी प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल पटखौली बगहा -805 डीएम एकेडमी बगहा -225 एनवीएस मिल्स उच्च विद्यालय नारइपुर बगहा -865 पंडित उमा शंकर तिवारी महिला कालेज बनकटवा बगहा -745 टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज-579 मत तीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज-725 रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज-844 उच्च विद्यालय नरकटियागंज-864 कोट

इंटर की परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन पारदर्शी तरीके से किया गया है। बालक बालिकाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है।

हरेन्द्र झा

जिला शिक्षा पदाधिकारी,बेतिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.