Move to Jagran APP

परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व मिलेगा प्रवेश

बगहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 21 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 11:51 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 11:51 PM (IST)
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व मिलेगा प्रवेश
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व मिलेगा प्रवेश

बगहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 21 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया जाएगा। यदि कोई वीक्षक इसमें संलिप्त पाया गया तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे जेल भेज दिया जाएगा। केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व हर हाल में परीक्षार्थी को पहुंच जाना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी कीमत में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि पहली पाली सुबह 9:30 बजे व दूसरी पाली 1:45 बजे शुरू हो जाएगी। ऐसे में सुबह 9:20 और दोपहर 1:35 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया फिर वह प्रवेश पत्र घर छोड़ आया हो तो उसे भी परीक्षा देने की सशर्त अनुमति मिलेगी। केंद्र पर मौजूद पत्रक के स्कैंड फोटो से परीक्षार्थी का मिलना कराया जाएगा, इसके बाद उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। दूसरी ओर परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है। नगर में कुल सात केंद्र निर्धारित किये गए हैं और सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क उपलब्ध हैं। शुद्ध पेयजल और रैम की भी व्यवस्था है। प्रत्येक केंद्र में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे इसकी सूचना सार्वजनिक करेंगे। इसके साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। केंद्रों पर जूता पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। दो जोन में बंटे परीक्षा केंद्र, उड़नदस्ता दल गठित :-

loksabha election banner

बगहा के सात परीक्षा केंद्रों क्रमश: आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठखौली, एनबीएस उच्च विद्यालय नरईपुर, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगहा एक, डीएम एकेडमी और पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय को कुल दो जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जोन-एक में जन शिकायत पदाधिकारी रामजनम पासवान को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है। उनके साथ पुलिस निरीक्षक, बगहा मो. इस्लाम मुस्तैद रहेगे। जोन-दो में अवर निबंधक अश्विनी कुमार को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है। जबकि पुलिस पदाधिकारी के रूप में धनहां पुलिस निरीक्षक भगतलाल मंडल मुस्तैद रहेंगे। वहीं उड़नदस्ता दल में तीन दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगी है।

बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में अरुण ¨सह को तैनात किया गया है। बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन और सीओ उदयशंकर मिश्र भी गश्ती दल में शामिल हैं। उनके साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में वीरेंद्र राय और संतोष कुमार जायसवाल की ड्यूटी लगी है। सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में डीसीएलआर मो. इमरान व एसडीपीओ बगहा संजीव कुमार लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे। एसडीएम घनश्याम मीना व एसपी अर¨वद कुमार गुप्ता केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक केंद्र में तीन दंडाधिकारियों की तैनाती :-

सभी सातों परीक्षा केंद्रों पर 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। बिना अनुमति परीक्षा केंद्र के आसपास मंडराने वाले जेल जाएंगे। सुरक्षात्मक ²ष्टिकोण से प्रत्येक केंद्र में तीन-तीन दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। इनमें दो पुरुष व एक महिला दंडाधिकारी शामिल हैं। इनके साथ एक पुलिस पदाधिकारी व चार पुरुष तथा एक महिला सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई है। सहायक केंद्राधीक्षक प्रतिदिन दोनों पालियों में कम से कम 25 परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र चेक करेंगे। 10 फीसदी दंडाधिकारियों को रिजर्व बेंच पर रखा जाएगा। संध्या 6 बजे देना होगा खैरियत प्रतिवेदन :-

प्रतिदिन संध्या छह बजे केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को खैरियत प्रतिवेदन तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित करना होगा। इसके साथ यातायात व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था के लिए एसडीएम घनश्याम मीना ने पत्र जारी किया है। आम तौर पर परीक्षा खत्म होने के बाद नगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसे देखते हुए प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :- डीएम एकेडमी :-

पहली पाली :- 788 छात्राएं

दूसरी पाली :- 787 छात्राएं

केंद्राधीक्षक : सुभाष प्रसाद एनबीएस मिल्स हाई स्कूल नरईपुर

पहली पाली :- 1081 छात्र

दूसरी पाली :- 1081 छात्र

केंद्राधीक्षक : सीताराम प्रसाद प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक

पहली पाली :- 965 छात्राएं

दूसरी पाली :- 956 छात्राएं

केंद्राधीक्षक : डा. सरोज कुमारी पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय

पहली पाली : 934 छात्राएं

दूसरी पाली :- 926 छात्राएं

केंद्राधीक्षक : पंडित भरत उपाध्याय सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पठखौली

पहली पाली : 962 छात्र

दूसरी पाली :- 907 छात्र

केंद्राधीक्षक : प्रतिमा ¨सह बाबा भूतनाथ महाविद्यालय

पहली पाली : 542 छात्र

दूसरी पाली : 548 छात्र

केंद्राधीक्षक : प्रकाश नारायण आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली

पहली पाली :-518 छात्राएं

दूसरी पाली :- 519 छात्राएं

केंद्राधीक्षक : सुधाकर ¨सह बयान :-

सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारियों के साथ जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे। कदाचार में लिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई तय है।

घनश्याम मीना, एसडीएम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.