Move to Jagran APP

मोदी लहर पर सवार डॉ. संजय ने लगाई जीत की हैट्रिक

पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार डॉ. संजय जायसवाल पर विश्वास जताया है। सांसद डॉ. जायसवाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी रालोसपा के बृजेश कुशवाहा को 2.93 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त देकर एक बार फिर इस सीट पर कब्जा कर लिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 01:23 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:24 AM (IST)
मोदी लहर पर सवार डॉ. संजय ने लगाई जीत की हैट्रिक
मोदी लहर पर सवार डॉ. संजय ने लगाई जीत की हैट्रिक

बेतिया । पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार डॉ. संजय जायसवाल पर विश्वास जताया है। सांसद डॉ. जायसवाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी रालोसपा के बृजेश कुशवाहा को 2.93 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त देकर एक बार फिर इस सीट पर कब्जा कर लिया है। वे इस बार के चुनाव में 6 लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं। जबकि वर्ष 2014 के चुनाव में करीब पौने चार लाख वोट पाकर विजई हुए थे। वोटों की गिनती शुरू होने के बाद डॉ. जायसवाल ने शुरूआत में जो बढ़ती बनाई, वह अंत तक कायम रखा। जैसे-जैसे सूरज आसमान में ऊपर चढ़ता गया, डा. जायसवाल की चेहरे की चमक के साथ उनके समर्थकों के चेहरे की लाली बढ़ती गई। चटक लाल रंग के कुरते और गले में भगवा गमछा डाले मतगणना केंद्र में मौजूद सांसद डा. जायसवाल ने अपनी जीत पर जनता को धन्यवाद देते हुए इसे विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लहर बताया। सांसद ने कहा कि उनकी ओर से कई विकास कार्य किए गए है। जिसमें से कई प्रगति पर है। जनता ने उनकी बातो पर भरोसा किया और जीत का सेहरा पहनाई है। वोटो के शुरूआत कुछ राउंड की गिनती के बाद से ही साफ हो गया था कि इस संसदीय क्षेत्र में मोदी लहर सबपर भारी पड़ेगी और अंतत: नतीजा यही निकला। वर्ष 2009 व 2014 के बाद डा. संजय जायसवाल की इस सीट पर तीसरी जीत है। वर्ष 2014 के चुनाव के वनिस्पत करीब डेढ़ लाख ज्यादा वोट इस चुनाव में डा. संजय जायसवाल को मिले। गौरतलब है कि इसके पहले भी उनके पिता डा. मदन जायसवाल इस सीट पर हैट्रिक लगा चुके है और इस बार संजय जायसवाल ने जीत का परचम फरार अपने पिता की बराबरी कर ली है। मोदी लहर का ऐसा जलवा रहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों में डा. जायसवाल को भारी मत मिले। विगत दो चुनावों में जिस विधान सभा क्षेत्र में जायसवाल पिछड़ते रहे थे, इस बार वहां जनता ने भी उनका भरपूर साथ दिया। डा. जायसवाल को इस बार 6 लाख 03 हजार 706 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रालोसपा के बृजेश कुशवाहा को 3 लाख 09 हजार 800 वोटों से संतोष करना पड़ा। डॉ. जायसवाल ने 2 लाख 93 हजार 906 वोटों के अंतर से प्रतिद्वंदी बृजेश कुशवाहा को मात दिया।

prime article banner

इनसेट

जीत गया अमित शाह का झगड़ालू संजय

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहर के रमना मैदान में कहा था कि भले ही आप लोग संजय को सीधा-साधा मानते है, लेकिन हकीकत में वह बहुत झगड़ालू है। यह आपके क्षेत्र के विकास के लिए हम से हमेशा झगड़ा करता रहता है। अमित शाह का यह कथन पूरे प्रचार के दौरान क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा था। संजय का यह झगड़ालू रवैया क्षेत्र की जनता को खुब भाया। वोटों की गिनती के बाद अमित शाह का यह झगड़ालू संजय विजय पताका फहरा दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.