Move to Jagran APP

सीएए पर झूठ न फैलाओ, भारत की जनता को सच्चाई बताओ

बेतिया। रविवार सुबह के दस बजे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jan 2020 11:44 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 06:12 AM (IST)
सीएए पर झूठ न फैलाओ, भारत की जनता को सच्चाई बताओ
सीएए पर झूठ न फैलाओ, भारत की जनता को सच्चाई बताओ

बेतिया। रविवार, सुबह के दस बजे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ है। डॉ. जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्र रक्षा यात्रा पर निकले। सीएए के समर्थन में नारेबाजी की। रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट चौक से किया गया। अलग - अलग मोहल्ले से सैकड़ों युवक बाइक पर सवार होकर निकले और सीएए के पक्ष में नारेबाजी की। रैली में भाजपा, विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे। भीड़ इतनी अधिक थी कि महाराजा पुस्तकालय परिसर में जगह कम पड़ गई। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणू देवी, जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ समेत अन्य कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ लगे थे। लेकिन आयोजकों को भी शायद यह एहसास नहीं था कि भीड़ इतनी अधिक होगी।

loksabha election banner

------------------------

चंपारण देगा पूरे देश को संदेश

आम सभा में नेताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि घर -घर जाइए और लोगों को सीएए के बारे में बताइए। साथ ही उन्हें सीएए के पक्ष में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखने के लिए भी प्रेरित कीजिए। चूंकि यह कानून देश की एकता, अखंडता एवं विकास के लिए आवश्यक है।

-------------------------------------------------

भीड़ के कारण एक किमी पैदल चले स्वास्थ्य मंत्री

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आम सभा के मुख्य अतिथि थे। वे निर्धारित समय से पहुंचे जरूर। लेकिन शहर में रैली को लेकर इतनी भीड़ थी कि उनकी गाड़ी सभा स्थल तक नहीं जा सकी। वे करीब एक किमी तक रैली में पैदल चल कर महाराजा पुस्तकालय के परिसर में पहुंचे। भीड़ को देखकर उन्होंने भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ को बधाई दिया। उनके मैनेजमेंट व जिला भाजपा के सदस्यों की कार्यशैली की सराहना की।

------------------------

मीना बाजार चौक पर पत्थरबाजी के बाद भगदड़

सीएए के समर्थन में भाजपा व विभिन्न संगठनों की ओर से आहूत राष्ट्र रक्षा यात्रा के दौरान रविवार को मीना बाजार के समीप पत्थरबाजी हो गई। पत्थरबाजी को लेकर भगदड़ मच गई। हालांकि नारेबाजी व हुड़दंग को लेकर दो पक्षों में हल्की झड़प भी हुई। एक युवक के चोटिल होने की भी सूचना है। सूचना मिलते ही डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, डीआइजी ललन मोहन प्रसाद, एसपी निताशा गुड़िया के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। मामले का शांत करा दिया गया। एहतियात के तौर पर वहां भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। एसपी अभियान शिव कुमार राव के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही है। बताया जाता है कि राष्ट्र रक्षा यात्रा के दौरान युवक नारेबाजी करते हुए मीना बाजार होते हुई आगे बढ़े। मीना बाजार मुख्य चौक के समीप पत्थरबाजी हो गई। जिसको लेकर तनाव का माहौल बन गया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। डीआईजी ने बताया कि मामले को शांत करा दिया गया है। स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

------------------------

इनसेट

प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को समझाया

इस यात्रा के दौरान अफ़वाहों का भी खूब दौर चला। मीना बाजार के समीप पत्थरबाजी की सूचना लेकर कुछ युवकों ने महाराजा पुस्तकालय में हो रहे कार्यक्रम में आकर दी। इसे सुन सभा में मौजूद कई युवक उग्र हो गए। वे नारेबाजी करते हुए मीना बाजार की ओर जाने के लिए सभास्थल से निकलने लगे। सभास्थल का उग्र माहौल देख एक नेता का संबोधन बीच में ही रोक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने माइक संभाली और लोगों से शांत रहने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर जगह सब कुछ ठीक है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे है। सभी लोग शांत रहें। तब लोग शांत हो गए।

इनसेट

लोगों को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोका

पत्थरबाजी की सूचना पर कुछ लोग मीना बाजार की ओर जाने पर अमादा थे। लेकिन पुलिस उन्हे सोवावाबू चौक पर ही रोक दी। सोवाबाबू चौक पर डीआईजी ललनमोहन प्रसाद, डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे, एसपी निताशा गुड़िया, एसडीम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत काफी देर तक जमे रहे। डीआईजी, डीएम, एसपी ने शहर में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इनसेट

अन्य जिलों से भी आई थी पुलिस

राष्ट्र रक्षा यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई थी। जिले के बाहर के भी पुलिस पदाधिकारियों को यहां बुलाकर तैनात किया गया था। पूर्वी चंपारण के एएसपी, रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा सहित अन्य जिला के भी पुलिस पदाधिकारी बेतिया में आए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.