Move to Jagran APP

स्वच्छता हमारी पहचान, कराए शौचालय निर्माण

बगहा। स्वच्छ और निर्मल समाज भारत की पहचान बने, यह सपना कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था। बापू के इस सपने को मूर्त रूप देने के लिए आज समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Nov 2018 06:28 PM (IST)Updated: Sat, 03 Nov 2018 06:28 PM (IST)
स्वच्छता हमारी पहचान, कराए शौचालय निर्माण
स्वच्छता हमारी पहचान, कराए शौचालय निर्माण

बगहा। स्वच्छ और निर्मल समाज भारत की पहचान बने, यह सपना कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था। बापू के इस सपने को मूर्त रूप देने के लिए आज समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है। समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुले में शौच की कुप्रथा है। इससे मुक्ति पाने के लिए घर घर शौचालयों का निर्माण आवश्यक है। आज बापू आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों को जागरूक करना है। उपरोक्त बातें एसडीएम घनश्याम मीना ने शनिवार को आम जनमानस को संबोधित करते हुए कही। नगर के पठखौली ओपी से बापू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियों समेत आम लोगों व स्कूली बच्चों ने पैदल मार्च किया। पैदल मार्च में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। पठखौली ओपी से निकली पदयात्रा अनुमंडल मुख्यालय होते हुए स्टेट बैंक चौराहा पहुंची। यहां से रेलवे स्टेशन तक जाकर यह पदयात्रा संपन्न हुई। एसडीएम के नेतृत्व में बगहा दो बीडीओ प्रणब कुमार गिरी, प्रमुख तीर्थ नारायण खतईत, उप प्रमुख मनीष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार उपाध्याय, बीईओ सुभाष बैठा, यूनिसेफ के उमेश विश्वकर्मा, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के समन्वयक मदन कुमार अस्थाना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश ¨सह नीरज, डा. रणवीर ¨सह, सभी एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षक, मनरेगा कर्मी, समेत आक्सफोर्ड स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी, मध्य विद्यालय मलकौली पठखौली समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा में शामिल होकर स्वच्छता का अलख जगाया। रैली के माध्यम से बताया गया कि जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन का शंखनाद कर देश को आजाद कराया था, आज उसी प्रकार गंदगी को समाज से दूर भगाने के लिए स्वच्छाग्रह की आवश्यकता है। पदयात्रा में शामिल बच्चों ने स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर लोगों को अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखने की अपील की।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.