Move to Jagran APP

स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण का अहम योगदान : प्रभारी मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समग्र इतिहास में पश्चिम चंपारण जिले का अहम भूमिका है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 01:24 AM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 01:24 AM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण का अहम योगदान : प्रभारी मंत्री
स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण का अहम योगदान : प्रभारी मंत्री

बेतिया। जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समग्र इतिहास में पश्चिम चंपारण जिले का अहम भूमिका है। पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रयास से 15 अप्रैल 1917 को चम्पारण की धरती पर महात्मा गांधी का आगमन हुआ तथा उनके नेतृत्व में नील आंदोलन चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप नीलहों के अमानवीय अत्याचार से चंपारण के किसानों को मुक्ति दिलायी गई। सरकार का मूल संकल्प राज्य का न्याय के साथ सर्वांगीण विकास है और विकास की इस यात्रा के क्रम में जो संकल्प लिए गए है, उनकी पप्ति के लिए सरकार पूर्णत: प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा विगत वषों में राज्य सरकार ने जनहित के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें सरकार के सात निश्चय का क्रियान्वयन, बिहार उत्पादन संशोधन अधिनियम 2016 एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2016 का प्रवर्तन आदि महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17, वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित लक्ष्य 56950 के विरुद्ध 45208 परिवारों का निबंधन आवास सॉपट पर कराते हुए कुल 44040 परिवारों को आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी वर्ष 2018-19 में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कुल 08.23 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए 25.117 परिवारों को रोजगार दिया गया है। इसमें महिलाओं के द्वारा सृजित मानव दिवस 5.80 लाख है। बिहार स्टुडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बैंकों एवं बिहार राज्य वित्त निगम के द्वारा जिले में कुल 796 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसमें बैंकों के द्वारा 478 छात्रों को 4 करोड़ 82 लाख तथा बिहार शिक्षा वित्त निगम के द्वारा 1 करोड़ 87 लाख रुपये का शिक्षा ऋण का भुगतान किया जा सका है। मौके पर जिला पदाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, अपर समाहर्ता अंसार अहमद, उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद ¨सह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनसट

न्यायालय में जिला जज एवं समाहरणालय में डीएम ने किया ध्वजारोहण

बेतिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायालय एवं समाहरणालय परिसर में भी शान से तिरंगा लहराया। न्यायालय परिसर में जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, जिला विधिक संघ परिसर में अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जबकि समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने जिला पुलिस मुख्यालय में, एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने अनुमंडल कार्यालय में ध्वजारोहण किया। सहकारिता बैंक में बैंक के अध्यक्ष भगवती प्रसाद, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल, जिला कृषि कार्यालय में डीएओ शिलाजीत ¨सह ने ध्वजारोहण किया। उधर नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल में स्कूल के उप प्रशासक डा. मोहनीश कुमार सिन्हा एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डा. अनुराधा खेमका सिन्हा ने ध्वजारोहण किया, मौके पर प्राचार्य केएम मिश्रा मौजूद रहे। आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में निदेशक मृत्युंजय तिवारी ने ध्वजारोहण किया, मौके पर प्राचर्य डीके ¨सह मौजद रहे। आरएल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक डा. ब्रजेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। उधर जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष गंगा पाडेंय ने ध्वाजरोहण किया। इस अवसर पर सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों, बेरोजगारों, युवाओं एवं गरीबों के लिए कई याोनाओं की शुरुआत की है। जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। मौके पर नौतन विधायक नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, आनंद ¨सह, पन्ना लाल साह, मनोज ¨सह, गुड्डू झा, लाल बाबू राय, रवि ¨सह, किशोर ¨सह, राजू पाठक आदि मौजूद रहे।

, जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ महतो ने ध्वजारोहण किया। पतंजली योग समिति के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराया गया। मौके पर पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी पवन कुमार, योग शिक्षक मानव भारती, सोशल मीडया प्रभारी रवि कुमार, एसओ वेद प्रकाश, शशि भूषण, चंदन, कमलेश झा, संजीव कुमार, इंदू देवी, आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.