Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Tourism: सर्दी के सितम के बीच गुलजार हुआ वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व, एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों का लगा तांता

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 06:15 PM (IST)

    Valmikinagar Tiger Reserve सर्दी के सितम के बीच वीटीआर में पर्यटकों से गुलजार है। जिसे देखने के बाद यह लगा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों पर सर्दी का असर नहीं है। शायद यही कारण है कि आम दिनों की तरह हर रोज 50 से 100 पर्यटक पहुंच रहे। शनिवार और रविवार को यह संख्या दोगुनी हो जा है।

    Hero Image
    वीटीआर में जंगल सफारी पर जाते पर्यटक। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र,वाल्मीकिनगर। सर्दी का सितम जारी है। जब हर जगह पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छाया है। जबकि वीटीआर में पर्यटकों से गुलजार है। जिसे देखने के बाद यह लगा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों पर सर्दी का असर नहीं है। शायद यही कारण है कि आम दिनों की तरह हर रोज 50 से 100 पर्यटक पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को तो यह संख्या दोगुनी हो जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान का कहना है कि सैलानियों को जंगल सफारी करने का भरपूर आनंद मिल रहा। उनके ठहरने की व्यवस्था बेहतर है। ईको हट, सूइट और गेस्ट हाउस सभी बुक हैं। ठंड के बीच कोहरे में डूबी सुबह पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। जंगल सफारी की चाहत में दौड़े आ रहे पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

    जिप्सी सफारी पर्यटकों की पहली पसंद

    लगभग 900 वर्ग किलोमीटर का विशाल जंगल शुरू से ही सैलानियों की पसंद रहा है। गंडक नदी का किनारा वीटीआर की सुन्दरता में चार चांद लगाता है। वीटीआर के वन्य जीवों को एक नजर देखने के लिए सैलानी लालायित रहते हैं।

    विश्राम के साथ वीटीआर की सैर पर्यटकों को जिदगी के तनाव दूर भगाती है। यही वजह है कि वन्य जीव और जंगलों से प्रेम करने वाले सैलानी पर्यटन के इस मौसम में वीटीआर की ओर खींचे चले आ रहे हैं।

    बदलते मौसम के संग वीटीआर की सैर का आनंद

    जनवरी के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में सर्दी सितम ढा रही है। सुबह देर से हो रही है और शाम वक्त से कुछ पहले। कोहरे में लिपटी सुबह के बीच तमाम पर्यटक गाइडों के साथ वीटीआर के जंगल में घूमने जा रहे हैं। वीटीआर के घने जंगल सूरज की रोशनी के लिए और इंतजार करा रहे हैं।

    वन्य जीवों की सुरक्षा की वजह से वीटीआर में पर्यटन के कड़े कायदे कानून हैं। निजी वाहन यहां नहीं जा सकते। वाहनों के हार्न भी बजाने पर रोक है। पर्यटकों की सुविधा को साथ मौजूद रहने वाले गाइड वीटीआर के रोमांच और नई-पुरानी कहानियों से सबको रूबरू करा रहे हैं।

    सर्दी में बदल गई जानवरों की लाइफस्टाइल

    सर्दियों के मौसम में वीटीआर के जानवरों की लाइफ स्टाइल भी बदल गई है। घने जंगलों के बीच रह रहे जानवर सर्दियों की धूप खाने बाहर निकल रहे हैं। सर्दियां आते ही जानवर अपने लिए गर्म आशियाना तलाश करने में दिन भर भटकते हैं। रात के वक्त इनको डिस्टर्ब करना खतरनाक है। इसलिए जंगल सफारी सिर्फ दिन के उजाले में ही हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics : बीमार हो चुके हैं नीतीश कुमार..., बिहार CM पर उनके ही पूर्व सहयोगी RCP सिंह का तीखा हमला

    Bihar Politics: 'सिर पर कफन बांधकर निकला हूं, बिहार को...', मधुबनी में चिराग पासवान का हल्ला बोल; नीतीश सरकार को दी चुनौती