Move to Jagran APP

आतंकी घटना के खिलाफ शहर से गांवों तक आक्रोश

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहर से लेकर गांव तक के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 01:10 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 01:10 AM (IST)
आतंकी घटना के खिलाफ शहर से गांवों तक आक्रोश
आतंकी घटना के खिलाफ शहर से गांवों तक आक्रोश

बेतिया। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहर से लेकर गांव तक के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। खासकर युवकों में ज्यादा आक्रोश है। जगह-जगह कैंडल मार्च व शोकसभा आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि की दी जा रही है। वहीं कई जगहों पर पाकिस्तान के झंडे भी जलाए जा रहे हैं वहां के पीएम इमरान खान के पुतले फूंके जा रहे हैं। लोग इस घटना का जल्दी से जल्दी बदला लेने को आतुर देख रहे हैं। नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के सुगौली पंचायत अंतर्गत मुरली खरकटवा के युवकों ने तलवार, भाला और लाठी के साथ एक जुलूस निकाला। एक तरफ तिरंगा लहराया तो दूसरी तरफ पाक प्रधानमंत्री और आतंकी के पुतले भी जलाए। विरोध प्रदर्शन में राज मिश्रा, रिषभ तिवारी, आदर्श तिवारी, रवि पटेल, सन्तोष ठाकुर, राशू कुमार, बिक्की दुबे आदि युवक शामिल रहे।

loksabha election banner

वहीं शनिचरी थाना क्षेत्र के मिश्रोली गोइता टोला में सेंट्रल मिशन हाईस्कूल में शहीदों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा गया। लौरिया में सौरभ शुक्ला और अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाली गई। वहीं गोनौली मे पुरुषोत्तम तिवारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला गया। बेलवा में सुमन ठाकुर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला तो धोबनी में छोटा राम के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला गया। मौके पर अमन मिश्रा, बदरी यादव, लालबाबू कुशवाहा, धर्मवीर राम, अमित ठाकुर, मालिक ठाकुर, अजीत ठाकुर व सत्यम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। योगापट्टी के मच्छरगावां बाजार व लक्ष्मीपुर हाईस्कूल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस में दीपक ¨सह, कृष्णा कुमार, ¨मटू ¨सह, राजकुमार ¨सह, सुबोध कुमार, समाजसेवी शंभू प्रसाद सर्राफ, शर्मा साकेत कुमार, मनोज प्रसाद कुशवाहा, मुकेश यादव, ¨प्रस ठाकुर, अजय कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार चौधरी, रामबालक कुशवाहा व कृष्णा राम आदि उपस्थित रहे। सिकटा बाजार में युवकों ने पाक पीएम इमरान खां का पुतला जलाया वहीं व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। मौके पर शम्भू कुमार गुप्ता, रविन्द्र कुमार गुप्ता, राजन कुमार, रविन्द्र कुमार उर्फ पेटू, बिट्टू कुमार, गोलू वर्णवाल, लड्डू पटेल, सूरज पटवा, रामबहादुर श्रीवास्तव, दीपक कुमार, रिन्टू शर्मा, विनय कुमार वर्णवाल आदि मौजूद थे।

मझौलिया में ब्राह्मण संस्कार मंच के प्रखंड सचिव अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर मसूद के पुतले तथा पाकिस्तानी झंडा को जलाया। इस मौके पर राजकुमार पांडेय, विकास ¨सह, जितेंद्र गिरी, अनिमेष पांडेय, मुन्ना पांडेय, नागेंद्र तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, दीपक पांडेय, प्रशांत पांडेय, दिनेश पटेल, बबलू कुमार, रमेश कुमार, बृजेश कुमार आदि मौजूद थे।

चनपटिया शहर के आदर्श कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य अमृतमा प्रकाश,तारा फ्रेंकी,सपना,ममता,प्रियंका,सीता,रिया,सविता,काजल,निधि,मनीषा,नंदनी,सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश क्रांति,जयनारायण शुक्ल,जगरनाथ यादव,कैलाश दास,जयनारायण दुबे,अशोक ओझा,नेहाल अहमद,राजा साह आदि मौजूद रहे। उधर चुहड़ी में मुखिया संजीव कुमार साह के नेतृत्व में आम लोगों ने चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। वहीं भाजपा नेता अनिल गुप्ता, डॉ दिलीप ¨सह, राजकिशोर प्रसाद, विवेक कुमार, रचित सर्राफ, राजू जायसवाल आदि के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।साठी में मदरसा के बच्चों और इमामों ने मदरसा के सामने कैंडल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व राजद नेता मजहर आलम कर रहे थे। सतवरिया गांव में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दुबे के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की बेतिया कार्यालय में भाकपा के जिलामंत्री ओमप्रकाश क्रांति, जिला किसान नेता राधामोहन यादव, खेत मजदूर नेता गल्लू चौधरी, युवा नेता अंजारूल अंसारी, अधिवक्ता जवाहर प्रसाद, ब्रहमदेव मुखिया, दीना राउत, खलिकुज्जमा आदि के संयुक्त नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई। गौनाहा प्रखंड मुख्यालय में भी शोकसभा आयोजित हुई। इस मौके पर अमित कुमार, सर्वेश कुमार, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, विनोद कुमार, विश्वजीत कुमार, कौशल कुमार, चंदन शर्मा, राजा कुमार, साबिर राजा आदि मौजूद रहे। बैरिया के बगही शिव मंदिर प्रांगण में विश्व ¨हदू परिषद व बजरंग दल ने शोकसभा की। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला। मौके पर परिषद नेता सुभाष चंद्र साह, धनंजय शर्मा, विजय कुमार, राजू साह, रघुनाथ प्रसाद, जितेंद्र कुमार ,प्रमोद प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद ,जोगेंद्र चौधरी ,रुपेश चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, राजन गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद, झूठी राऊत, बद्री प्रसाद ,उपेन्द्र कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।

इनसेट

विज्ञापनदाता : टीवीएस कर्मियों ने भी दी श्रद्धांजलि

फोटो 17 बीईटी 12

बेतिया, वि. : श्रीराम मोटर्स टीवीएस एजेंसी ने सानिध्य कुमार के नेतृत्व में कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। श्री राम मोटर्स के अधिकारी सानिध्य कुमार ने इस हमले को कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जानी चाहिए। मौके पर आशीष कुमार, रितेशनाथ तिवारी, राजू कुमार, हरेंद्र राय, नवीन कुमार, प्रदीप शुक्ला, रोबिन कुमार, नितेश कुमार, अर¨वद कुमार मौजूद रहे।

---------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.